झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बैंक से पैसा निकालकर होटल जा रहा था कर्मचारी, बदमाशों ने लूट लिए 70 हजार रुपए - crime in jamshedpur

जमशेदपुर में एक होटल कर्मचारी बैंक से पैसा निकालकर होटल जा रहा था. इसी दौरान दो अपराधियों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए. कर्मचारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

loot from hotel worker in jamshedpur
जमशेदपुर में होटल कर्मचारी से लूट

By

Published : Apr 20, 2021, 12:45 AM IST

जमशेदपुर:साकची थाना क्षेत्र के गरमनाला इलाके में सोमवार दोपहर बाइक सवार दो अपराधियों ने केनेलाइट होटल के कर्मचारी कमल देव से करीब 70 हजार रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए. कर्मचारी ने काफी दूर तक बदमाश का पीछा किया लेकिन तब तक वे भाग निकले.

यह भी पढ़ें: गढ़वा में मां और दो बच्चों की धारदार हथियार से हत्या, पैसे और जमीन विवाद में मर्डर की आशंका

धक्का देकर कर्मचारी को गिराया और रुपए लेकर फरार हो गए बदमाश

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि होटल कर्मचारी आईसीआईसीआई बैंक से 68,500 रुपए निकालकर साकची स्थित होटल जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी उसका पीछा कर रहे थे. गरमनाला मेन रोड पर बाइक सवार अपराधियों ने धक्का देकर उसे गिरा दिया और रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

होटल कर्मचारी ने बिष्टुपुर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की. पुलिस ने बताया कि घटना साकची थाना क्षेत्र की है तो उन्हें वहीं शिकायत दर्ज करानी होगी. इसके बाद कर्मचारी ने साकची थाने में मामला दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details