झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में अपराधियों ने किया ठेकेदार का अपहरण, छोड़ने के लिए मांगे 10 लाख - जमशेदपुर समाचार

जमशेदपुर में एक ठेकेदार का अपहरण कर 10 लाख रुपए की फिरौत मांगी गई है (Criminals kidnapped contractor in Jamshedpur). मामले में ठेकेदार के परिजनों ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

Criminals kidnapped contractor in Jamshedpur
Criminals kidnapped contractor in Jamshedpur

By

Published : Dec 15, 2022, 7:07 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 7:16 PM IST

ठेकेदार सुनिल पांडेय की बेटी का बयान

जमशेदपुर:उलीडीह थाना क्षेत्र से एक सिविल ठेकेदार सुनिल पांडेय के गायब होने और फिर फिरौती की मांग किये जाने पर उनके परिजनों ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है (Criminals kidnapped contractor in Jamshedpur). परिजनों का कहना है कि सुनिल पांडेय का अपहरण किया गया है और फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. मामले में पुलिस का कहना है इस मामले कि जांच की जा रही है. सुनिल पांडेय की कार स्टेशन पार्किंग में मिली है.

ये भी पढ़ें:कर्ज चुकाने के लिए किया दोस्त का अपहरण, मांगी 20 लाख की फिरौती

जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकोसाई रोड नंबर 3 निवासी सिविल ठेकादर सुनिल पांडेय का अपहरण कर लिया गया है. अपहरणकर्ताओं ने परिजनों को फोन कर 10 लाख फिरौती की मांग की है. जिसके बाद सुनील पांडेय के परिजनों ने इस मामले में एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

क्या है पूरा मामला:सुनिल पांडे 12 दिसंबर को अपनी कार से काम से बाहर गए थे. लेकिन जब देर रात तक वह वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनसे फोन पर किया, लेकिन उनका फोन नहीं लगा. जिसके बाद परिवार वाले अपने परिचितों और रिश्तेदारों से पूछताछ करने लगे, लेकिन सुनील पांडेय का कही पता नहीं चला. तब परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी.


इधर, खोजबीन के दौरान परिजन को सुनील पांडेय की कार टाटानगर रेलवे स्टेशन पार्किंग में लावारिस अवस्था में मिली. जिसके बाद वे एसएसपी कार्यालय पहुंचे. सुनील पांडेय की बेटी ज्योति ने बताया कि पिता के गायब होने के दूसरे दिन 13 दिसंबर को ही पिता के मोबाइल नंबर से ही उनके दादा जी के मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने पांच लाख फिरौती की मांग की. थोड़ी देर बाद फिर से फोन आया इस बार अज्ञात व्यक्ति ने 10 लाख रुपये की मांग की. उन्होंने ये भी धमकी दी कि अगर वे पैसे नहीं देंगे तो सुनील पांडेय की हत्या कर दी जाएगी.

ज्योति ने बताया कि उनकी कार पुलिस ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास से बरामद की है, लेकिन सुनील कुमार पांडे का अभी तक कोई पता नहीं चला है. उसने बताया कि उन्होंने अपने पिता से बात कराने की बात कही ताकि निश्चिंत हो जाए कि हमारे पापा ठीक हैं. एक बार दबाव देने पर अपराधियों ने बात भी कराई तो अहसास हुआ कि वे घबराए हुए हैं. उसने बताया कि एसएसपी से मिलकर पूरी जानकारी दी है और जल्द से जल्द अपने पिता को सही सलामत बरामद करने की मांग की है.


मामले में पुलिस का कहना है स्टेशन पार्किंग में लगे सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो कार पार्किंग करने के बाद उसमें से हेलमेट पहनकर एक व्यक्ति को निकलते पाया गया, उसने कार पार्क किया और फिर बाइक में बैठकर निकल गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस व्यक्ति की खोजबीन में जुट गई है. उन्होंने बताया कि फोन लोकेशन के आधार पर टीम कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Dec 15, 2022, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details