झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जादूगोड़ा में कपड़ा व्यवसायी के घर पिस्टल के बल पर घुसा अपराधी, पैसे लूटकर हुआ फरार - criminals firing at the textile businessmans house

जादूगोड़ा में कपड़ा व्यावसायी के घर में पिस्टल दिखाकर अपराधी घुसा और पैसे लूट कर फरार हो गया. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की. वहीं, व्यवसायी की लिखित शिकायत पर जादूगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

criminals firing at the textile businessman's house in Jaduguda
जादूगोड़ा में कपड़ा व्यवसाई के घर पिस्टल के बल पर घूसा अपराधी

By

Published : May 29, 2021, 8:05 PM IST

Updated : May 29, 2021, 8:38 PM IST

पूर्वी सिंहभूम/घाटशिलाःजादूगोड़ा थाना(Jadugora Police Station) क्षेत्र के मेन रोड स्थित कपड़ा व्यवसायी नितेश अग्रवाल के घर में अपराधियों ने घुसकर पिस्तौल के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान अपराधियों ने व्यवसायी को लोगी मारने के लिए फायरिंग भी की, जिसमें व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया है और अपराधी पैसे लेकर फरार हो गया. वहीं, घायल व्यवसायी को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए जादूगोड़ा अस्पताल (Jadugora Hospital) में भर्ती कराया.

घटनास्थल से बरामद पिस्टल

यह भी पढ़ेंःघाटशिला: देवर ने भाभी पर धारदार हथियार से किया हमला, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

बताया जा रहा है कि दो अपराधी स्कूटी से नितेश अग्रवाल के घर पहुंचा और पैसे की मांग की. व्यवसायी ने घर में रखे दो हजार रुपये दिए थे, लेकिन अपराधियों की ओर से और पैसे की मांग की गई है. इसी दौरान अपराधियों ने पिस्टल की बट से व्यवसायी के सिर पर हमला किया. बीच-बचाव करने को लेकर स्थानीय लोग इकट्ठा होने लगे, तो अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की और फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते पहुंचे ग्रामीण एसपी

प्राथमिकी दर्ज कर की जा रही कार्रवाई

व्यवसायी ने जादूगोड़ा थाने में लिखित शिकायत की है, जिसपर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही जमशेदपुर ग्रामीण एसपी सुभाष चंद्र जाट यूसिल अस्पताल पहुंचे और घायल व्यवसायी से मामले की पूरी जानकारी ली. भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. थाना प्रभारी सुनील कुमार कुशवाह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि सामने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

Last Updated : May 29, 2021, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details