जमशेदपुर:जिला के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रेलवे क्वार्टर में देर रात डकैतों ने आतंक मचाया. पांच की संख्या में आए नकाबपोश डकैतों ने संतोष कुमार के घर में घुसकर पहले तो उनके ससुर सुरेश दास को बंधक बनाया उसके बाद घर से लाखों के सामान लेकर फरार हो गए.
बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रैफिक रेलवे कॉलोनी स्थित क्वार्टर नंबर 429 में रविवार रात डकैतों ने संतोष कुमार के घर में पीछे के दरवाजे से घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. डकैतों ने उनके घर से अलमीरा का लॉकर तोड़कर सोने के जेवर, लैपटॉप और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया.
इसे भी पढ़ें:-अपराधियों के हाथ से कमजोर पड़ रही हथकड़ियां, अपराधी हो जाते हैं फरार
घटना के दौरान क्वार्टर में रहने वाले संतोष कुमार अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे. संतोष ने घर की देखरेख करने के लिए अपने ससुर को कहा था. घर में डकैती होने की जानकारी मिलने के बाद संतोष कुमार अपने परिवार के साथ जब वापस लौटे तो देखा कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ था. अलमीरा का लॉक टूटा हुआ था और लॉकर में रखे जेवर और कीमती लैपटॉप गायब थे, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
संतोष कुमार ने बताया कि उनके क्वार्टर में ससुर सो रहे थे. बीती रात पांच की संख्या में डकैतों ने घर मे घुसकर ससुर को बंधक बनाया और घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि लगभग तीन लाख का जेवर और कीमत लेपटॉप पर हाथ साफ कर दिया. इसके पहले भी संतोष के घर मे चोरी हुई थी, जिसका अबतक खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं, इस मामले में बागबेड़ा थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान कुछ सुराग मिला है, जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे.