झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गूगल से जुटाई जानकारी, फिर करने चले अपहरण, लेकिन फिर हुआ ये... - kidnapping with google

Doctor kidnapping in Jamshedpur. जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र से एक मशहूर डॉक्टर के अपहरण की कोशिश करने वाले दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि गूगल पर सर्च कर डॉक्टर की जानकारी ली गई और अपहरण कर फिरौती की बड़ी रकम लेने की योजना थी.

Doctor kidnapping in Jamshedpur
Doctor kidnapping in Jamshedpur

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 3, 2024, 10:21 PM IST

अपराधियों की गिरफ्तारी पर एसएसपी का बयान

जमशेदपुर: शहर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर के अपहरण मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. अपराधी फिरौती के लिए डॉक्टर का अपहरण कर रहे थे.

मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि गोलमुरी थाना क्षेत्र के गोलमुरी चौक के पास मंगलवार की देर शाम दो की संख्या में अपराधी शहर के मशहूर डॉ. आर प्रधान का अपहरण करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन डॉ. प्रधान ने शोर मचाने की कोशिश की. जिसके बाद स्थानीय लोग जुट गये और दोनों अपराधियों को पकड़ लिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों अपराधियों को थाने ले गयी जहां दोनों से पूछताछ की गयी.

गूगल से हासिल हुई डॉक्टर के बारे में जानकारी:एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अशोक सिंह और रविशंकर सिंह चचेरे भाई हैं और बेगूसराय के रहने वाले हैं. इनके पास से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा गोली बरामद की गयी है. 27 दिसंबर को दोनों जमशेदपुर आये थे. पूछताछ में अशोक ने पुलिस को बताया कि उसने डॉ. प्रधान को गूगल पर सर्च कर उनके बारे में जानकारी हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने डॉ. प्रधान का अपहरण कर फिरौती में बड़ी रकम मांगने की योजना बनायी. कई दिनों तक रेकी भी की गई. मंगलवार को वे डॉक्टर का अपहरण करने ही वाले थे कि उसने शोर मचाना शुरू कर दिया और इसी दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया.

एसएसपी ने बताया कि दोनों अपराधी पहले भी जेल जा चुके हैं. अशोक को अवैध शराब बेचने के मामले में परसुडीह थाने से और रविशंकर को मोकामा से लूट मामले में जेल भेजा गया था. फिलहाल, दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें:जमशेदपुर में रेल पुलिस ने 8 महीने की अगवा बच्ची को किया बरामद, टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास से हुआ था अपहरण

यह भी पढ़ें:बाइक सवार से अपने ही बेटे को छीनकर भागने लगा पिता, लोगों ने पकड़कर की पिटाई

यह भी पढ़ें:धोनी के नाम का झांसा देकर बच्चे का अपहरण, फिर कर दिया मासूम का सौदा, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details