जमशेदपुर: शहर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर के अपहरण मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. अपराधी फिरौती के लिए डॉक्टर का अपहरण कर रहे थे.
मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि गोलमुरी थाना क्षेत्र के गोलमुरी चौक के पास मंगलवार की देर शाम दो की संख्या में अपराधी शहर के मशहूर डॉ. आर प्रधान का अपहरण करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन डॉ. प्रधान ने शोर मचाने की कोशिश की. जिसके बाद स्थानीय लोग जुट गये और दोनों अपराधियों को पकड़ लिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों अपराधियों को थाने ले गयी जहां दोनों से पूछताछ की गयी.
गूगल से हासिल हुई डॉक्टर के बारे में जानकारी:एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अशोक सिंह और रविशंकर सिंह चचेरे भाई हैं और बेगूसराय के रहने वाले हैं. इनके पास से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा गोली बरामद की गयी है. 27 दिसंबर को दोनों जमशेदपुर आये थे. पूछताछ में अशोक ने पुलिस को बताया कि उसने डॉ. प्रधान को गूगल पर सर्च कर उनके बारे में जानकारी हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने डॉ. प्रधान का अपहरण कर फिरौती में बड़ी रकम मांगने की योजना बनायी. कई दिनों तक रेकी भी की गई. मंगलवार को वे डॉक्टर का अपहरण करने ही वाले थे कि उसने शोर मचाना शुरू कर दिया और इसी दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया.