झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपराधी भानू माझी तीन साथियों के साथ गिरफ्तार, हथियार बरामद - Criminal Bhanumazhi arrested

जमशेदपुर शहर की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गोलीचालन से अन्य मामलों के आरोपी भानू माझी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है. साथ ही हथियार को भी बरामद किया है.

Criminal Bhanumazhi arrested in jamshedpur
Criminal Bhanumazhi arrested in jamshedpur

By

Published : Sep 21, 2020, 10:08 PM IST

जमशेदपुर: शहर के कदमा पुलिस ने गोलीचालन से अन्य मामलों के आरोपी भानू माझी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस ने उसके दो साथी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी सरदार और दीपक बाग को भी पकड़ा है. इन लोगों के पास हथियार भी बरामद किया गया है.

देखें पूरी खबर

इस सबंध मे जिले के एस एस पी डाॅ तमिल वाणन ने बताया कि कदमा थाना क्षेत्र स्थित शहनवाज आलम के स्क्रैप टाल मे रंगदारी नहीं देने पर गोली चलाने की घटना हुई थी. इसे लेकर कदमा थाना में वादी ने मामले दर्ज कराया था. उसी मामले को लेकर सिटी एस पी के दिशा निर्देश में डी एस पी (सीसीआर)के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया. टीम ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए भानु माझी को उसके कदमा के उलियान स्थित आवास से गिरफ्तार किया और उसके दो साथियों को भी पुलिस ने धर दबोचा.

ये भी पढ़ें-पत्नी के खोज में ओडिशा से नारायणपुर पहुंचा पति, पत्नी को भगाने का लगाया आरोप

एसएसपी ने बताया कि इन लोगों के पास से एक लोहे का पिस्टल, एक लोहे का देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और भानू माझी के हाथ से एक लोहे का कड़ा, एक अंगूठी और दो मोबाइल बरामद किया गया है. एसएसपी ने बताया कि भानू मांझी पर कदमा थाना मे पहले से ही सात अपराधिक मामला दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details