झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने की कर रहा था तैयारी - शातिर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा

जमशेदपुर में ओल्ड पुरुलिया रोड के रहने वाले महबूब आलम उर्फ मंटू को पुलिस ने एक देसी कट्टा और एक गोली के साथ गिरफ्तार किया है.

अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jan 15, 2021, 3:32 PM IST

जमशेदपुरः जिले के मानगो आजादनगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने आर्म्स के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. जमशेदपुर के मानगो आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड के रहने वाले महबूब आलम उर्फ मंटू को पुलिस ने एक देसी कट्टा और एक गोली के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार महबूब आलम उर्फ मंटू किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन इससे पूर्व को सूचना मिली और ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित अपने घर में मंटू मौजूद है. पुलिस के पहुंचते ही महबूब भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया.

यह भी पढे़ेंःसाकची में छात्रों ने मनाई लोहड़ी, कृषि कानून की प्रतियां भी जलाईं

इस दौरान उसके घर में तलाशी लेने पर पुलिस ने एक कट्टा एक गोली बरामद किया है. गिरफ्तार महबूब आलम का आपराधिक इतिहास रहा है वह पूर्व में भी जेल जा चुका है. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details