जमशेदपुर: बिष्टुपुर पुलिस ने अपराध की योजना बनाते धातकीडीह के रेडियो बस्ती से मोहम्मद जावेद को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है. वह पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है.
जमशेदपुर में एक अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद - जमशेदपुर में अपराधी
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार अफराधी मोहम्मद जावेद पहले भी अपराध के मामले में जेल जा चुका है.
इसे भी पढे़ं:-26 नवंबर को मजदूरों के हित के लिए देशव्यापी हड़ताल, बनाई रणनीति
बिष्टुपुर थाना प्रभारी रणविजय शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिष्टुपुर के धातकीडीह स्थित रेडियो मैदान में दो संदिग्ध लोग बैठे हैं, उसी सूचना पर पुलिस वहां पहुंची, तो उनमें से एक अपराधी फरार हो गया, जबकि एक पकड़ा गया, जिसकी पहचान मोहम्मद जावेद के रूप में की गई. उन्होंने बताया कि जावेद पहले भी मोटरसाइकिल चोरी से लेकर कई मामलों में जेल चुका है, उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस के साथ एक मोबाइल बरामद किया है. उन्होंने बताया कि वह पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है, वहीं दूसरे अपराधी के बारे में पता लगाया जा रहा है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी घरों में जाकर एसी मरम्मत का काम करता था और इस पिस्टल के दम पर लूटपाट की घटना को अंजाम देता था.