जमशेदपुर:बिरसा नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने लूट की योजना बनाते एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी के पास से हथियार भी बरामद किया गया है. दो आरोपी मौके से भागने में सफल रहे. अपराधी का नाम विकास गोप है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें:पूरा नहीं हो सका शहीद जवान के घर का सपना, पिता बोले- बेटा चला गया...अब खाना कौन देगा
दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
पुलिस का कहना है कि विकास गोप डुंगरी ब्लॉक के जोन नंबर-3 के पास का रहने वाला है. अपराधी के पास से देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद किया गया है. विकास ने बताया कि भागने वाले अपराधी का नाम सुमित और अनिल है. सुमित और अनिल ने ही उसे पिस्टल दिया था. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
एसएसपी कुमार गौरव ने बताया कि बिरसा नगर थाना प्रभारी राजेश कुमार झा को गुप्त सूचना दी गई थी कि डुंगरी गांव के पास कुछ संदिग्ध लोग खड़े हैं. उनके पास हथियार भी है. पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची तीनों युवक भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर एक युवक को पकड़ लिया. पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.