जमशेदपुर: शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बड़ौदा घाट के रॉयल कॉलोनी में एक घर में चोरों ने नए तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने घर में घुसकर घर के सदस्यों पर पहले स्प्रे मारकर बेहोश कर दिया. इसके बाद लाखों के सोने के जेवर और नगद पर हाथ साफ कर दिया है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही बागबेड़ा पुलिस जांच में जुट गई है.
नशीला स्प्रे छिड़क कर घर में लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस - Jamshedpur Crime News
जमशेदपुर में अनोखे अंदाज में एक घर में चोरी हुई है. चोरों ने नशीला स्प्रे छिड़क कर परिवार के सदस्यों को बेहोश कर दिया. इसके बाद लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है. घटना बागबेड़ा थाना क्षेत्र की है. जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. Theft in house by spraying intoxicating spray.
Published : Oct 29, 2023, 5:04 PM IST
सुबह सो के उठने के बाद परिवार के सदस्यों को चोरी का चला पताःपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बागबेड़ा के बड़ौदा घाट रॉयल कॉलोनी निवासी अमित कुमार अपनी मां और पिता के साथ घर पर सो रहे थे. सुबह सबकी नींद लगभग 10 बजे के बाद खुली. जागने पर उन्होंने देखा की कमरे का सामान अस्त-व्यस्त है और अलमारी खुला हुआ है. साथ ही अलमारी के लॉकर में रखे सोने के जेवर और नगद गायब हैं. परिवार के सदस्यों ने तत्काल इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
लाखों की संपत्ति पर चोरों ने किया हाथ साफःपुलिस को मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार के सदस्य अमित कुमार ने बताया कि अमूमन परिवार के सभी सदस्य सुबह जल्दी उठ जाते हैं, लेकिन रविवार को सभी की नींद सुबह 10 बजे के बाद खुली. नींद खुलने के बाद उन्होंने पाया कि घर का एक कमरा बंद है. पीछे बॉलकनी से जैसे कमरे के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि सारे सामान बिखरे पड़े हुए हैं. अलमीरा में रखे लगभग साढ़े तीन लाख रुपए के सोने के जेवर, नगद 50 हजार रुपए पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है.
नशीला स्प्रे छिड़क कर चोरी की वारदात को दिया अंजामःपीड़ित ने बताया की दो दिनों पहले घर पर कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें रिश्तेदारों ने नए कपड़े भेंट किए थे. चोर अपने साथ सारे नए कपड़े भी ले गए हैं. अमित कुमार ने बताया कि चोर बगल वाले घर की छत से घर में प्रवेश किए और नशीला स्प्रे छिड़क कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना बागबेड़ा थाना को दी है.