जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 5 के जय गुरु नगर में गुरुवार रात बंद घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है. चोरों ने घर में में घुसकर घर में रखे सारे पीतल के बर्तन, अलमारी में रखे सोने की मंगलसूत्र और कान की बाली और अन्य आभूषण पर हाथ साफ कर दिया है. चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर आराम से फरार हो गए. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जमशेदपुर में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, जेवर समेत कीमती सामान ले भागे चोर
जमशेदपुर में चोर गिरोह सक्रिय है. आये दिन शहर में चोरी की वारदातें हो रही हैं. ताजा मामला मानगो थाना क्षेत्र का है. जहां चोरों ने पुलिस की सुरक्षा को धत्ता बताते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बंद घर से जेवर और कीमती सामान की चोरी हुई है. जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. Theft in closed house in Jamshedpur.
Published : Oct 13, 2023, 6:20 PM IST
घर की देखभाल करती थी बेटीःजानकारी के अनुसार मकान मालिक रांची में रहते हैं. घर की देखभाल मकान मालिक की बेटी सुनीता दत्ता करती है. बताया जाता है कि सुनीता दत्ता का बेटा सौरभ शुक्रवार को कॉलेज से लौटते वक्त घर देखने गया था. इस दौरान उसने घर का दरवाजा टूटा पाया. घर के अंदर जाकर देखा तो सारे सामान बिखरे पड़े थे. उसने तुरंग घटनास्थल से ही अपनी मां को फोन कर घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही बाकी के परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि पलंग के बॉक्स में रखे सारे बर्तन की चोरी हो गई है. साथ ही अलमारी से जेवर गायब हैं.
पुलिस को दी गई घटना की सूचनाः सुनीता दत्ता ने तत्काल चोरी की सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को दी. जानकारी मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और फोन कर उलीडीह थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. भाजपा नेता ने कहा कि पुरा मानगो नशाखुरानी गिरोह के कब्जे में है. डेली लॉटरी के साथ ब्राउन शुगर की होलसेल मंडी पुरे मानगो में सजती है. जिससे अपराध बेकाबू हो गया है. घनी आबादी के बीच में घर का ताला तोड़कर चोरी करना अपराधियों को बढ़े मनोबल को दर्शाता है. विकास सिंह ने स्थानीय थानेदार को फोन कर बताया कि मोहल्ले में अनेकों मकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, पुलिस अगर मामले की गंभीरता समझेगी तो चोर आसानी से पकड़ में आ जाएंगे.