जानकारी देते थाना प्रभारी जमशेदपुर: शहर में एक बछड़े के साथ घिनौनी हरकत हुई है. ये घटना बागबेड़ा थाना क्षेत्र की है. जहां शनिवार रात को घर के बाहर बंधी बछिया के साथ एक युवक ने घिनौनी हरकत की है. यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. आरोपी बांग्लादेश का बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:गाय को रोटी खिलाने के बहाने बुलाकर करता था घिनौनी हरकत, गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला:बागबेड़ा के घाघीडीह क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के घर के बाहर उनकी गाय के साथ बछिया भी बंधी हुई थी. अपने घर के बाहर निगरानी रखने के लिए घर के मालिक श्याम बहादुर ने सीसीटीवी कैमरे भी लगाया हुआ है. रविवार सुबह जब वे उठे तो उन्हें कुछ अटपटा सा लगा. उन्होंने घर से बाहर छोटी बछिया को जहां बांधा था, वो उस जगह पर नहीं थी. बछिया दूसरी जगह पर थी और बाड़े का गेट भी खुला हुआ था. जिसके बाद उन्होंने तत्काल सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फुटेज में उन्होंने जो देखा उससे वे चौंक गए. फुटेज में लुंगी पहना हुआ एक युवक उनके गाय के बाड़े में आता है और बछिया के साथ अश्लील हरकत करके फरार हो जाता है.
घटना के बाद लोग आक्रोशित:सीसीटीवी फुटेज को देखघर गाय के मालिक ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. फुटेज देखने के बाद बस्ती वाले भी आक्रोशित हो गए. इस घटना की जानकारी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. जिसके बाद कई सामाजिक संस्था के लोग भी वहां पहुंचे.
आरोपी बांग्लादेशी: फुटेज में बछिया के साथ अश्लील घटना को अंजाम देने वाले की पहचान की गई. पता चला कि वो बांग्लादेशी है, जिसका नाम सैदुल शेख है जो उसी क्षेत्र में रहकर मजदूरी का काम करता है. तत्काल इस घटना की जानकारी बागबेड़ा थाना को दी गई. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान कर उसकी जानकारी ली. पता चला कि वह अपने कई साथियों के साथ एक ही जगह किराए पर रहता है, जो रात से ही फरार है.
आरोपी के दोस्तों को पुलिस ने हिरासत में लिया:सामाजिक संस्था के लोग इस घटना को अंजाम देने वाले की गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. घटना को लेकर बछिया के मालिक ने इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज की है. बागबेड़ा थाना प्रभारी एसके झा ने बताया कि एक बछिया के साथ घटना घटी है. युवक के साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में थाना लाया गया है. साथ ही घटना को अंजाम देने वाले बांग्लादेशी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.