झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Jamshedpur: सड़क पर मिला युवक का शव, पुलिस ने जतायी हत्या की आशंका - धारदार हथियार से काटकर युवक की हत्या

जमशेदपुर में सड़क पर युवक का शव मिला है. युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. जनकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. मामले में पुलिस ने युवक की हत्या की आशंका जतायी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-August-2023/jh-eas-01-hatya-img-jh10003_10082023232516_1008f_1691690116_855.jpg
Dead Body Recovered In Jamshedpur

By

Published : Aug 11, 2023, 1:21 PM IST

जमशेदपुरःशहर में बागबेड़ा थाना क्षेत्र के लाल बिल्डिंग चौक के पास गुरुवार रात एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सड़क पर शव को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. लोगों ने तत्काल मामले की सूचना बागबेड़ा थाना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर सदर अस्पताल ले गई. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में ही छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें-यात्रीगण ध्यान दें! 13 अगस्त को टाटा स्टील एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेन रद्द रहेंगी, रेलवे ने जारी की अधिसूचना

धारदार हथियार से हत्या करने की आशंकाःमृत युवक के सिर और गले में चोट के निशान पाए गए हैं.साथ ही सड़क पर खून फैला नजर आया है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है. देखने से लगता है कि किसी ने धारदार हथियार से काटकर युवक की हत्या कर दी है. लेकिन जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाता है, तब तक स्पष्ट रूप से कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है.

पुलिस शव की शिनाख्त में जुटीः खबर लिखे जाने तक मृतक युवक के शव की पहचान नहीं हो पायी थी. पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी थी. इसके लिए थाना प्रभारी ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. साथ ही आसपास के थानों में दर्ज मिसिंग कंप्लेन को लेकर पूछताछ की, ताकि मृत युवक की पहचान हो सके. साथ ही पुलिस ने दुर्घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details