जमशेदपुर: शहर के मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र का रामनगर इलाका सोमवार की सुबह अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. गोली चलते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. बताया जाता है कि फायरिंग में मनीष यादव नामक युवक को गोली लगी है. युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-Crime News Jamshedpur: जमशेदपुर पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ने ही की थी हत्या
महिलाओं से गाली-गलौज करने का किया विरोध तो मार दी गोलीः जानकारी के अनुसार उलीडीह थाना क्षेत्र के रामनगर चौक के पास मनीष का घर है. बताया जाता है कि सोमवार सुबह मनीष अपने घर के पास खड़ा था. इसी क्रम में दो अपराधी आए और महिलाओं के साथ गाली-गलौज करने लगे. इस बात का विरोध मनीष और उसके साथियों ने किया तो अपराधियों के साथ उनकी झड़प हो गई. इसी क्रम में अपराधियों ने मनीष यादव पर दो गोली चला दी. जिसमें एक गोली मनीष के कंधे और दूसरी गोली मनीष के पेट में लग गई.
दोस्तों ने घायल युवक को पहुंचाया अस्पतालःवहीं अपराधियों के जाने के बाद घायल युवक मनीष यादव ने घटना की सूचना अपने दोस्तों को दी. जिसके बाद उसके कई दोस्त घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को आसपास की मदद से इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने टाटा मेन अस्पताल रेफर कर दिया है. जहां मनीष का इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार मनीष की हालत काफी गंभीर है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने दी फायरिंग की जानकारीःप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पूरे क्षेत्र में शराब माफिया विपुल सिंह और विक्रम सिंह का बोलबाला है. इससे पूर्व भी दोनों अपराधियों ने क्षेत्र में फायरिंग की है. लोगों का आरोप है कि इस संबंध में स्थानीय थाना में कई बार शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. लोगों ने बताया कि मनीष के घर के समीप उसे गोली मारी गई है. महिलाओं से गाली-गलौज का विरोध करने पर युवक को गोली मारी गई है. हालांकि पुलिस ने मामले में फिलहाल कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटीः हालांकि किस कारण अपराधियों ने युवक को गोली मारी है, अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है. वहीं फायरिंग की सूचना मिलते ही उलीडीह थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस इलाके में लगे आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने कहा कि गोली चलाने वाले अपराधियों को किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों को पीछे भेजा जाएगा.
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवालः वहीं दिनदहाड़े फायरिंग को लेकर विधि-व्यवस्था पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है. लोगों ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो गया है. दिनदहाड़े बाजार में किसी को मार कर अपराधी फरार हो जाते हैं. पहले भी इस तरह की कई घटना जमशेदपुर में हो चुकी है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से अपराधियों पर लगाम लगाने की मांग की है.