झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ज्ञापन देने गए गोरक्षा आंदोलन और विश्व हिंदू परिषद के 9 सदस्य गिरफ्तार, सरयू राय ने कहा- ताजा हो गई इमरजेंसी की याद - विधायक सरयू राय

जमशेदपुर पुलिस ने मंगलवार देर शाम गो रक्षा आंदोलन और विश्व हिंदू परिषद के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले को सरयू राय ने हास्यास्पद बताया है. इसके साथ ही उन्होंने गिरफ्तार लोगों को कानूनी सहायता देने का भरोसा दिया है.

members of Vishwa Hindu Parishad arrested in Jamshedpur
members of Vishwa Hindu Parishad arrested in Jamshedpur

By

Published : Apr 12, 2023, 10:59 AM IST

जमशेदपुर:धार्मिक झंडे के रस्सी से हुए छेड़छाड़ के बाद दो पक्षों के साथ हुए विवाद के मामले में पुलिस ने मंगलवार देर शाम विश्व हिंदू परिषद और गौ रक्षा आंदोलन से जुड़े 9 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उनकी गिरफ्तारी तब हुई जब वे कदमा सांप्रदायिक हिंसा के मामले में एसएसपी को ज्ञापन सौंपने गए थे. जेल भेजने के दौरान जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक सरयू राय ने उनसे मुलाकात की. उन्होंने सभी गिरफ्तार लोगों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है.

ये भी पढ़ें:Jamshedpur Violence Update: जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में धारा 144 लागू, बंद रही दुकानें, पुलिस जवानों ने किया फ्लैग मार्च

इस संबंध में विधायक सरयू राय ने कहा है कि वे पूरी घटना की निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पुलिस ने ज्ञापन देने गए विश्व हिन्दू परिषद और गौ रक्षा आंदोलन से जुड़े 9 युवकों को गिरफ्तार किया है. इस तरह की गिरफ्तारी करना बिल्कुल गलत, हास्यास्पद और निंदनीय है. इस दौरान ऐसे वकील को भी गिरफ्तार किया गया है जो अपनी मां के श्राद्ध कर्म से एक दिन पहले ही जमशेदपुर लौटा था.

सरयू राय ने कहा कि यह गिरफ्तार संगीन धाराओं में की गई है. इन पर 353, 153 ए, 120 बी, 295ए, 307, 27 आर्म्स एक्ट, 3/4 विस्फोटक एक्ट, 147, 158, 149, 332, 333, 337, 383, 427 जैसी धाराएं लगाई गई है. सरयू राय ने कहा कि इसे देख कर ऐसा लग रहा है कि ये लोग एसपी ऑफिस में बैठकर सभी अपराध को अंजाम देते थे. उन्होंने कहा कि इससे अधिक हास्यास्पद संवैधानिक व्यवस्था में क्या हो सकता है? यह आपराधिक कृत्य है जिसे जमशेदपुर पुलिस ने किसी दबाव में किया है. संविधान और कानून का पालन करने की शपथ लेकर अखिल भारतीय पुलिस सेवा में योगदान करने वालों का यह कारनामा सोच और समझ से परे है. उन्होंने कहा ऐसी धाराओं को देखने लगता है कि राजनीतिक दबाव में जिला पुलिस ने इस प्रकार का फैसला लिया है. ऐसा दमनकारी कार्य 1975 इमरजेंसी के दिनों की याद दिलाने वाला है.

विधायक सरयू राय ने कहा कि गिरफ्तार किए लोगों की कानूनी लड़ाई में उनका पूरा साथ होगा. जिला प्रशासन ने जिस प्रकार से इन लोगों को गिरफ्तार किया है उससे भय और आतंक का वातावरण माहौल बनाने की कोशिश की है. इस प्रकार का मंसूबा पूरा नहीं होने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details