झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः बिष्टुपुर के मेडिका अस्पताल में खुलेगी कोविड-19 जांच लैब, बैठक में लिया गया निर्णय - पूर्वी सिंहभूम समाहरणालय

पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में कोविड-19 संक्रमण रोकथाम के मामले को लेकर बैठक हुई. इसमें बिष्टुपुर के मेडिका अस्पताल परिसर में कोविड-19 जांच लैब शुरू करने का निर्णय लिया गया.

meeting of dc in east singhbhoom collectorate
पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक हुई

By

Published : Sep 15, 2020, 10:08 AM IST

जमशेदपुरःपूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में कोविड-19 संक्रमण रोकथाम के लिए एडवांस मलेक्यलर लैब, पैथोलॉजी लैब और अन्य चिकित्सीय व्यवस्थाओं की स्थापना से संबंधित बैठक आयोजित की गई. इसमें मेडिका अस्पताल परिसर में कोविड-19 जांच लैब के संचालन का निर्णय लिया गया. इसमें होम आइसोलेशन में रह रहे लोग और अन्य व्यक्ति भी जांच करा सकेंगे.लैब स्थापना की आगे की कार्रवाई के लिए नदीम रियाज को अधिकृत किया गया है.

ये भी पढ़ें-सीएम ने दुमका से राज्यवासियों को किया संबोधित, कहा- दें थोड़ा वक्त

बैठक में उपायुक्त ने ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोविड-19 जांच सुनिश्चित करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि जिले में पर्याप्त संख्या में कोविड-19 जांच किट उपलब्ध है. जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर जांच अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच कराई जाएगी, ताकि कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम की जा सके.

16 सितंबर को चलेगा जांच अभियान

उपायुक्त ने जिले में कोविड-19 जांच की स्थिति की समीक्षा भी की. उपायुक्त ने कहा कि 16 सितंबर को जिले में व्यापक जांच अभियान चलाया जाएगा. इसमें 15,000 RAT जांच का लक्ष्य है, जिसकी कार्ययोजना पर भी विमर्श किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, अधीक्षक एमजीएम, जिला सर्विलांस पदाधिकारी तथा निजी चिकित्सा संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details