झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2022: जमशेदपुर में मतगणना जारी, पहले दिन शिक्षाविद महिला प्रत्याशी बनी जिला परिषद सदस्य - Jharkhand News

जमशेदपुर में पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण की मतगणना के पहले दिन जिला परिषद सदस्य की शिक्षाविद महिला प्रत्याशी कविता परमार ने जीत हासिल की है. यह मतगणना 3 दिनों तक चलेगी, जहां पोटका, पटमदा, जुगसलाई, बोड़ाम और जमशेदपुर प्रखंड में हुए मतदान के वोटों की गिनती होगी.

Counting of Panchayat election
Counting of Panchayat election

By

Published : Jun 1, 2022, 7:10 AM IST

Updated : Jun 1, 2022, 9:09 AM IST

जमशेदपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election 2022) के तीसरे और चौथे चरण की मतगणना जमशेदपुर के कोऑपरेटिव कॉलेज (Cooperative College of Jamshedpur) और कृषि बाजार समिति प्रांगण में हुई. मतगणना के पहले दिन कई प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. जिला परिषद सदस्य पद पर शिक्षाविद महिला प्रत्याशी कविता परमार ने जीत दर्ज की है.

इसे भी पढ़ें:पंचायत चुनाव 2022: तीसरे और चौथे चरण की मतगणना जारी

इन प्रखंडों में हुए चुनाव का मतदान: जमशेदपुर में पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण की मतगणना के पहले दिन कई प्रत्याशियों को जीत मिली है, जबकि कई प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा. तीसरे और चौथे चरण की मतगणना के पहले दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक हुई. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतगणना की गई है. आपको बता दें कि 3 दिनों तक होने वाली मतगणना में पोटका, पटमदा और बोड़ाम प्रखंड के अलावा जुगसलाई सह जमशेदपुर प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना की जा रही है.

देखें पूरी खबर


क्या कहती हैं नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य:पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव और जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वाणन मतगणना स्थल की मॉनिटरिंग कर रहे थे. पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य के पद के लिए भाग्य आजमाने वाली शिक्षाविद महिला डॉ कविता परमार ने जीत दर्ज की है. उनकी जीत के बाद समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला. कविता परमार ने बताया कि जन मुद्दों के अलावा महिलाओं और युवाओं को शिक्षित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि समाज में एक बेहतर माहौल बनाना है, जिससे समाज का सर्वांगीण विकास हो सके. उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए आम जनता का सहयोग लेकर काम करेंगी.

Last Updated : Jun 1, 2022, 9:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details