जमशेदपुरः कोरोना वायरस के सक्र॔मण को रोकने के उद्देश्य से सरकार ने प्रदेश में लाॅकडाउन की घोषणा की है. साथ ही जिला प्रशासन काफी सर्तक हो गया है. लॉकडाउन का पूर्णतः पालन कराने के लिए प्रशासन ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. प्रशासन द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.
इसी कड़ी में प्रशासन ने जिले से लगे सभी चेक पोस्टों को सील कर दिया हैं और वहां पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है और शहर में 23 चेकपोस्ट भी बनाए गए हैं.
यहां मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा हर आने-जाने लोगों पर निगाह रखी जा रही है. इसके अलावा अफवाह फैलाने वालों पर भी विशेष निगरानी की जा रही है. उन्होंने लोगो से अनावश्यक घरों से न निकलने की अपील की है और चेकपोस्टों पर निगरानी कर रहे पुलिसकर्मियों को सहयोग करने को कहा है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना संदिग्धों के लिए तैयार है आइसोलेशन सेंटर, ईटीवी भारत ने की पड़ताल
इस संबंध में जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जिले के सभी चेकपोस्टों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिसबल तैनात किया गया है.
उन्होंने कहा कि फ्लाइंग स्कॉट की टीम भी पूरे इलाके में नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने लोगों से अनावश्यक कामों से घरों से न निकलने की अपील की है और चेकपोस्टों पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को सहयोग करने को कहा है.