जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम जिले में भी कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू होगी. इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. इसके लिए जमशेदपुर में आठ सेंटर बनाया गया है, जिसमें पहले चरण में हेल्थ वर्करों को टीका लगाया जाएगा.
जमशेदपुर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया होगी शुरू, पहले चरण में 8500 लोगों को लगेगा टीका - कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया
जमशेदपुर में भी कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर 16 जनवरी से प्रक्रिया शुरू होगी. इसे लेकर शहर में आठ सेंटर बनाया गया है. पहले चरण में हेल्थ वर्करों को वैक्सीन दी जाएगी.
वैक्सीन के लिए आठ जगहों का चयन
इस सबंध में उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में कोविड-19 वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसे लेकर तैयारियां पुरी कर ली गई हैं. पहले चरण में साढे़ आठ हजार हेल्थ वर्करों को वैक्सीन दी जाएगी. उसके बाद फ्रंटलाइन वर्करों को दिया जाएगा. उपायुक्त ने बताया कि वैक्सीन देने के लिए आठ जगहों का चयन किया गया है, जिसमें एमजीएम अस्पताल को मुख्य केंद्र बनाया गया है. इसके लिए अलग से पांच सदस्यीय टीम बनाई गई है.
ये भी पढ़ें-युवा दिवस के अवसर पर युवाओं ने किया बूट पॉलिश, केंद्र सरकार से रोजगार की मांग
प्रधानमंत्री मोदी भी हो सकते हैं मौजूद
16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन के लिए देश भर में साठ जगहों का चयन किया गया है. इसमे जमशेदपुर भी शामिल है. सूत्रों की मानें तो 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन देने की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके लिए सभी सेंटरों पर वैक्सीन लेने वाले 12 हेल्थ वर्करों को रहने के लिए कहा गया है, ताकि प्रधानमंत्री मोदी उनसे बात कर सकें.