झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः दुर्गा पूजा में 830 लोगों की हुई कोरोना जांच, 2 पॉजिटिव मिले - जमशेदपुर में कोरोना के बढ़ रहे मरीज

जमशेदपुर में दुर्गा पूजा के दौरान व्यापक स्तर पर कोरोना जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान 830 लोगों की कोरोना की जांच की गई.

कोरोना जांच
कोरोना जांच

By

Published : Oct 28, 2020, 2:07 AM IST

जमशेदपुरः कोरोना वायरस को रोकने के उद्देश्य से दुर्गा पूजा में भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोरोना जांच के व्यापक प्रबंध किए थे. चार दिनो तक शहर के 6 स्थानों में कोरोना जांच की गई. इस दौरान शहर 830 लोगों की कोरोना की जांच की गई, जिसमें दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

इस सबंध में धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी नितीश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है. उसी को लेकर जिले के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर शहर के 6 जगहों में कोरोना जांच की व्यवस्था की गई थी.

यह भी पढ़ेंःधुर्वा डैम में डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत, स्थानीय लोगों ने की सुरक्षा की मांग

इस दौरान करीब 830 लोगों की कोरोना की जांच की गई जिसमें दो लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव वाले दोनों व्यक्तियों को आईसोलेट कर दिया गया है.

उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिना काम के घरों से न निकलें और निकले भी तो कोविड-19 को लेकर सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन जरूर करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details