जमशेदपुरः कोरोना वायरस को रोकने के उद्देश्य से दुर्गा पूजा में भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोरोना जांच के व्यापक प्रबंध किए थे. चार दिनो तक शहर के 6 स्थानों में कोरोना जांच की गई. इस दौरान शहर 830 लोगों की कोरोना की जांच की गई, जिसमें दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
इस सबंध में धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी नितीश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है. उसी को लेकर जिले के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर शहर के 6 जगहों में कोरोना जांच की व्यवस्था की गई थी.