झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: कोरोना के चेन को तोड़ने की कोशिश, जिला प्रशासन ने लगाया कोरोना जांच कैंप - बाहर से आने वाले जरूर करायें कोरोना टेस्ट

जमशेदपुर में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है. इसको लेकर कई जगह कोरोना जांच के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं.

jamshedpur
कोरोना जांच कैंप का आयोजन

By

Published : May 4, 2021, 6:00 PM IST

जमशेदपुर:बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन हरसंभव कोशिश कर रहा है. कोविड-19 से बचाव के लिए बड़े पैमाने पर टेस्टिंग किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को पूरे जिले में विशेष जांच अभियान चलाया गया. इंसिडेंट कमांडर सह कार्यपालक दण्डाधिकारी सविता टोपनो के नेतृत्व में तारापोर स्कूल के नजदीक, धतकीडीह में कोरोना जांच कैंप लगाया गया.

बाहर से आने वाले जरूर कराएं कोरोना टेस्ट

कोरोना जांच कैंप का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों की जांच करते हुए सैंपल जमा करना है ताकि, कोरोना के चेन को तोड़ा जा सके. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने उन लोगों से खास अपील की जो बाहर से आये हुए हैं, उन लोगों से जिला प्रशासन ने कहा कि बाहर से आने वाले जरूर अपना कोरोना टेस्ट कराएं. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने कहा कि सर्दी, खांसी और बुखार जैसे कोरोना संक्रमण के लक्षण हों तो जिलेवासी डॉक्टर से अवश्य परामर्श लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details