जमशेदपुर: देशभर में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से टाटानगर स्टेशन के अलावा मानगो बस स्टैंड में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है.
जमशेदपुर में फिर कोविड-19 जांच के लिए खुले 6 सेंटर, जानिए कहां-कहां होगा टेस्ट - झारखंड कोरोना अपडेट
देश में बढ़ रहे कोरोना मामले को देखते हुए झारखंड में भी प्रशासन सतर्क हो गया है. इसे लेकर जमशेदपुर शहर के 6 जगहों पर फिर से कोरोना जांच केंद्र की शुरूआत की गई है. इस सेंटर्स पर लोग सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक अपना सैंपल दे सकते हैं.
जमशेदपुर में कोरोना जांच केंद्र
शहर के छह स्थानों पर भी कोरोना जांच के 6 सेंटर अलग-अलग स्थानों में खोले गए हैं. आज से सभी जांच सेंटर शुरू हो गई हैं. इन केंद्रों में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति पहुंचकर अपनी जांच करा सकता है. यह जांच सेंटर सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक खुले रहेंगे.
यहां होगी जांच
- बिष्टुपुर धातकीडीह के ठक्कर बप्पा क्लब मैं टेक्नीशियन नागेश्वर मुर्मू को तैनात किया गया है.
- सोनारी के कागलनगर स्थित सामुदायिक केंद्र में टेक्नीशियन राजेश कुमार को तैनात किया गया है.
- जुगसलाई एमई स्कूल यहां पर टेक्नीशियन प्रियंका कुमारी को तैनात किया गया है.
- गोलमुरी, केरला समाजम स्कूल में अरुण कुमार को तैनात किया गया है.
- मानगो, पारडीह कौशल विकास केंद्र, यहां पर प्रभास सरदार को तैनात किया गया है.
- सिदगोड़ा टाउन हाॅल, बागुनहातू में कृष्ण चंद्र महतो को तैनात किया गया है.