जमशेदपुर:परसुडीह खासमहल स्थित सदर अस्पताल में एक मरीज का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. सभी डॉक्टर और कर्मचारी अपने केबिन से बाहर निकल गए, जिसके बाद सिविल सर्जन मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि अस्पताल को सेनेटाइज कर लैब को सील कर दिया गया है. वहीं डॉक्टरों ने कहा कि भय के माहौल में भी डॉक्टर मरीजों की सेवा कर रहे हैं, जो एक एक चुनौती है.
परसुडीह स्थित खासमहल स्थित सदर अस्पताल में दो दिन पहले बाहर से आए एक मरीज का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से स्वास्थ्य कर्मियों में डर का माहौल है. अस्पताल को पूरी तरह से सेनेटाइज कर दिया गया है और केबिन को सील कर दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाया गया युवक बिहार के गया से आया है. सिविल सर्जन डॉ आरएन झा ने बताया कि बाहर से आए मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अस्पताल के सभी जगहों को सेनेटाइज किया गया है, लैब को 24 घंटे के लिए सील का दिया गया है. उन्होंने कहा कि आम जनता को भय करने की जरूरत नहीं है, उन्हें नियमों का पालन करने की जरूरत है.