झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: सदर अस्पताल में युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप, केबिन किया गया सील

जमशेदपुर के परसुडीह खासमहल स्थित सदर अस्पताल में एक युवकी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. सभी स्वास्थ्यकर्मी अपने-अपने केबिन से बाहर निकल गए. मामले की जानकारी मिलने के बाद सीएस मौके पर पहुंचे और अस्पताल को पूरी तरह से सेनेटाइज करवाया.

Corona positive patient found in Sadar Hospital in jamshedpur
सदर अस्पताल में मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 15, 2020, 6:18 PM IST

जमशेदपुर:परसुडीह खासमहल स्थित सदर अस्पताल में एक मरीज का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. सभी डॉक्टर और कर्मचारी अपने केबिन से बाहर निकल गए, जिसके बाद सिविल सर्जन मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि अस्पताल को सेनेटाइज कर लैब को सील कर दिया गया है. वहीं डॉक्टरों ने कहा कि भय के माहौल में भी डॉक्टर मरीजों की सेवा कर रहे हैं, जो एक एक चुनौती है.

देखें पूरी खबर


परसुडीह स्थित खासमहल स्थित सदर अस्पताल में दो दिन पहले बाहर से आए एक मरीज का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से स्वास्थ्य कर्मियों में डर का माहौल है. अस्पताल को पूरी तरह से सेनेटाइज कर दिया गया है और केबिन को सील कर दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाया गया युवक बिहार के गया से आया है. सिविल सर्जन डॉ आरएन झा ने बताया कि बाहर से आए मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अस्पताल के सभी जगहों को सेनेटाइज किया गया है, लैब को 24 घंटे के लिए सील का दिया गया है. उन्होंने कहा कि आम जनता को भय करने की जरूरत नहीं है, उन्हें नियमों का पालन करने की जरूरत है.


इसे भी पढ़ें:-जमशेदपुर: कोरोना को लेकर सभी चेक पोस्टों पर विशेष निगरानी, 95 हजार लोगों का डाटा सर्विलांस तैयार


वहीं, कोरोना महामारी के संकट में 24 घंटे अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले डॉक्टरों के लिए यह समय एक चुनौती भरा है. सदर अस्पताल में प्रति दिन 10 से 12 मरीजों का सैंपल लिया जा रहा है, जिसे जांच के लिए एमजीएम भेजा जाता है. सदर अस्पताल की महिला डॉक्टर गीताली घोष ने बताया कि चुनौती है भय के माहौल में हम जनता की सेवा कर रहे हैं, लेकिन जनता में अभी भी जागरूकता की कमी है, वो अस्पताल बिना मास्क पहने आते हैं. अस्पताल में मरीजों से सीधा संपर्क में आने वाली नर्स रानी सिंह ने कहा कि जब तक कोरोना है, चुनौती है, हम ऐहतियात बरतते हुए काम करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details