जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला के पुलिस मुख्यालय में कार्यरत कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस मुख्यालय के मेन गेट को बंद कर दिया गया है. एसएसपी ने बताया है कि आने वाले एक सप्ताह तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक है. जनता की समस्याओं के ई-मेल, व्हाट्सएप और ट्विटर के जरिये कार्रवाई की जा रही है.
जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पुलिस मुख्यालय भी इसकी चपेट में आ गया है. पुलिस मुख्यालय में कार्यरत कर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मुख्यालय का मेन गेट बंद कर दिया गया है. जनता की शिकायत समस्या के लिए ड्रॉपबॉक्स लगाया गया है. बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.
जमशेदपुरः पुलिस मुख्यालय में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगी रोक - जमशेदपुर पुलिस मुख्यालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक
जमशेदपुर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पूर्वी सिंहभूम जिला के पुलिस मुख्यालय में कार्यरत कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जिसके बाद से मुख्यालय का मेन गेट बंद कर दिया गया है. जनता की समस्याओं को ई-मेल, व्हाट्सएप और ट्विटर के माध्यम से सुना जा रहा है.
![जमशेदपुरः पुलिस मुख्यालय में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगी रोक Corona positive patient found in Jamshedpur police headquarters](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8141768-thumbnail-3x2-ss.jpg)
इसे भी पढ़ें: -जमशेदपुरः रैपिड एंटीजन किट से पहली जांच, पुलिस मुख्यालय के 17 कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव
एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि वर्तमान में कम संख्या में कर्मचारी काम कर रहे हैं. जो महत्वपूर्ण काम है वही किया जा रहा है, न्यायालय संबंधित मामलों के लिए काम किया जा रहा है आने वाले एक सप्ताह तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगी रहेगी, ई-मेल, ट्विटर व्हाट्सएप के जरिये जनता की शिकायत सुनी जा रही है. एसएसपी ने वर्तमान हालात पर चिंता जताते हुए कहा है कि आम जनता अभी-भी लापरवाही बरत रही है. जिसके कारण संक्रमण फैलता जा रहा है इसके लिए आम जनता को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. आपको बता दें कि पिछले दिनों 75 कर्मियों की कोरोना जांच की गई है. जिसमें 17 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.