जमशेदपुर: जिले में इन दिनों बीमार होना मना है. कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल पा रहा है. अस्पतालों में बेड की कमी होने के कारण कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल की चौखट पर दम तोड़ रहे हैं. वेस्ट बोकारो के टाटा स्टील माइनिंग से जमशेदपुर आए एक कर्मचारी को सुगर और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल में तीन अगस्त को भर्ती किया गया था. मरीज को तीन अगस्त और चार अगस्त को अस्पताल परिसर में रखा गया था. बेड फुल होने के कारण पीड़ित कर्मचारी के परिजनों को फोन पर जानकारी दी गई. अस्पताल में बने कोविड वार्ड के अंदर नहीं ले जाया गया. देखते ही देखते कर्मचारी ने दम तोड़ दिया.
केस नंबर-2
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी के रहने वाले एक व्यक्ति को सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर एक अगस्त की शाम बिस्टुपुर स्थित टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में बेड की कमी होने के कारण मरीज को सीसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया. परिजनों के मुताबिक अस्पताल परिसर से दो अगस्त की शाम मरीज के भर्ती होने की सूचना दी गई. तीन अगस्त शाम चार बजे अस्पताल परिसर से परिजनों को संपर्क कर बताया गया कि मरीज की मौत हो चुकी है. परिजनों ने बताया कि अस्पताल परिसर से संपर्क किए गए कांटेक्ट नंबर पर दोबारा बात नहीं हो पाई.
ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने का मामला, बीजेपी ने की राज्यपाल से मुलाकात
बता दें कि कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला पश्चिम सिंहभूम के तीनों जिलों की तकरीबन 50 लाख 67 हजार आबादी है. जिसके मुकाबले कोल्हान के बड़े अस्पताल में शुमार एमजीएम, टीएमएच, मर्सी, ब्रह्मानंद, इन सभी अस्पतालों में कोविड वार्ड बनाए गए हैं. जिसके कारण अस्पताल में आने वाले सामान्य मरीजों के लिए चिकित्सा की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है.
ताले लटके अस्पतालों में
जमशेदपुर सीमावर्ती से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के तामुलिया स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल के पांच डॉक्टर सहित आठ नर्स और बारह कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हैं. इसके बाद से तमुलिया अस्पताल में आए हुए सामान्य मरीजों को अस्पताल में भर्ती नहीं लिया जा रहा है. वहीं कोरोना की जांच यहां नहीं कि जा रही है. तकरीबन दो सौ बेड वाले अस्पताल में सामान्य मरीजों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. सबसे बड़े अस्पतालों में शुमार एमजीएम अस्पताल में तकरीबन साठ से ज्यादा डॉक्टर और नर्स कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसके कारण सामान्य रोगियों में डॉक्टर कम दिलचस्पी ले रहे हैं. इस अस्पताल में कोल्हान के बड़े केस रेफर भी किए जाते हैं. डेडिकेटेड सौ बेड वाले कोविड अस्पताल में बेड से ज्यादा मरीजों के कारण यहां पर भी सुविधा नाम मात्र की है.
मेडिका अस्पताल
बिष्टुपुर स्थित मेडिका अस्पताल कुछ दिनों पहले बंद हो चुका है. डेढ़ सौ बेड वाले अस्पताल में किडनी, न्यूरो, मेडिसीन, के रोगियों का इलाज होता था. अस्पताल बंद होने के कारण यहां आने-जाने वाले मरीजों को चिकित्सा की सुविधा नहीं मिल पा रही है.
लाइफ लाइन नर्सिंग होम