जमशेदपुरः शहर के एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक कोरोना का मरीज फरार हो गया. मरीज मानगो हनुमान मंदिर का रहने वाला है. एमजीएम अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना तत्काल स्वास्थ विभाग को दी. स्वास्थ विभाग की टीम मरीज की तलाश में जुट गई है.
जमशेदपुरः MGM अस्पताल से कोरोना संक्रमित फरार, तलाश में जुटा स्वास्थ्य विभाग
जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक कोरोना का मरीज फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ विभाग की टीम उसकी तलाश में जुट गई.
इसे भी पढ़ें-DC ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, कोरोना को लेकर दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश
मानगो हनुमान मंदिर के रहने वाले मरीज को शनिवार को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद रविवार देर रात वह अस्पताल से खाना और दवा खाकर भाग निकला. दूसरी ओर सीतारामडेरा का एक कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल से पहले भी भाग चुका था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीतारामडेरा के मरीज को पकड़ लिया. मरीज के फरार होने की जानकारी मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है.