जमशेदपुर:कोरोना को लेकर टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) से नई पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है. टीएमएच के आंकड़ों के अनुसार, शहर में कोरोना अंडर कंट्रोल की ओर है. इस बात की जानकारी टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की ओर से शुक्रवार को आयोजित टेली प्रेस कॉफ्रेंस में मेडिकल सर्विसेस के सलाहकार डॉ राजन चौधरी ने दी.
राजन चौधरी ने कहा कि कोरोना काल के इन छह महीनों में पहली बार राहत देखने को मिली है. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वर्तमान में टीएमएच में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 87.32 प्रतिशत पहुंच गया है, साथ ही टेस्टिंग के अनुसार, पॉजिटिविटी रेट में भी भारी गिरावट आयी है. पिछले दो महीने से पॉजिटिविटी रेट 30 से 25 प्रतिशत तक रुका हुआ था. वह पिछली एक महीने में धीरे-धीरे गिरते हुए अब 5 प्रतिशत से भी कम रह गया है. टीएमएच में होने वाले आरटीपीसीआर टेस्ट में 4.88 और एंटिजेन टेस्ट में महज 2 प्रतिशत लोग ही पॉजिटिव मिल रहे हैं.