जमशेदपुरःकोरोना के बढ़ते मामलों के साथ-साथ जिले में संक्रमितों के स्वस्थ होने की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. दरअसल, टीएमएच में कोरोना संक्रमित के ठीक होने की गति में तेजी से सुधार हो रहा है. शनिवार को टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन की ओर से आयोजित टेली प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेडिकल सर्विसेस के जीएम डॉ राजन चौधरी ने इस विषय में विस्तार से जानकारी दी और टीएमएच को लेकर फैल रही अफवाह के संबंध में भी खुल कर बातें की.
डॉक्टर करते हैं संक्रमितों को अटेंड
डॉ. राजन चौधरी ने बताया कि टीएमएच वर्तमान में जिस तरीके की संक्रमितों को सुविधा दे रहा है, वह सबसे बेहतर में से एक है. संक्रमितों की बढ़ती संख्या और दबाव में थोड़ी बहुत कमी जरूर हो रही है, उसे भी दूर करने का प्रयास लगातार जारी है. डॉक्टर संक्रमितों को देखने तक नहीं जा रहे हैं, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डॉक्टर हर समय संक्रमितों को अटेंड कर रहे हैं और बाकी समय में नर्स, पूरा मेडिकल स्टाफ उनकी सेवा में लगे रहते हैं. मौत के आंकड़ों के संबंध में उन्होंने कहा कि अब तक कोरोना से जितनी भी मौत हुई है, उसमें महज 15 प्रतिशत के ही मौत की वजह शत प्रतिशत कोरोना रही है, अन्य लोग पूर्व से कई गंभीर बीमारी से ग्रसित थे, जिसके कारण वह कोरोना से रिकवर नहीं हो पाए और उनकी मौत हो गई.