जमशेदपुरः धनतेरस में अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं और धनतेरस में बरतन या कोई समान खरीदने की परंपरा रही है.इस वर्ष बाजारों में दुकानदारों ने धनतेरस को लेकर काफी तैयारियां है. खासकर लोगों की मांग को देखते हुए इस बार बाजारों में तांबे के बर्तन कई किस्म के उपलब्ध है.
क्योंकि कोविड-19 के दौर ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा जागरूक कर दिया है. कोरोना वायरस को देखते हुए लोगो ने रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर बनाने के लिए सुबह टहलने से लेकर योग तक और खाने पीने में ज्यादा ध्यान देने लगे हैं.
इसका तहत कई लोग तांबे के बर्तन में पानी पीने लगे हैं, क्योंकि माना जाता है कि तांबे के बर्तन में रखे पानी को पीने से शरीर को जरूरी मिनरल्स मिलते हैं. बाजार में कई प्रकार के तांबे के बर्तन मिल रहे हैं. इसमें पीने का पानी रखा जा सकता है ,जिसमें तांबे का जग, थर्मस और मटका भी शामिल है.
वर्ष 2019 में धनतेरस के समय तांबे से बने बर्तनों की कीमत 400 से ₹800 और पीतल के बर्तनों के 600 से ₹700 प्रति किलोग्राम थी, लेकिन इस बार कीमत में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुई है जो राहत देने वाली बात है.
तांबे का बर्तन फिर ₹100 से लेकर ₹5000 तक उपलब्ध हैं. वहीं कई लोगो ने धनतेरस में इस बार तांबे का बर्तन खरीदने का मन बना लिया है. लोगों का मानना है कि धनतेरस में कुछ न कुछ सामानों को खरीदना जरूरी है इस कारण इस तांबे के बर्तन में पानी का पीने से शरीर मे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और स्वास्थ्य भी ठीक रहता है.