जमशेदपुर: कोरोना वायरस को लेकर झारखंड में लगे लॉकडाउन का असर टाटा स्टील कंपनी पर भी पड़ा है. उपायुक्त की अनुमति के बाद से प्रोडक्शन ऑपरेशनल चालू तो है, लेकिन सीमित और जरुरी मैन पावर को ही बुलाया जा रहा है.
टाटा स्टील कंपनी में ऑफिशियल वर्क से जुड़े 75% अधिकारी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम पर हैं. केवल 25% मैन पावर ही ऑफिस में आकर काम कर रहे हैं. कंपनी के कर्मचारी और अधिकारी बुधवार से अलग-अलग समूह में रोटेशन के आधार पर काम करेंगे. काम तीनों शिफ्ट में होगा, लेकिन सभी शिफ्ट में काम करने वाले कर्मियों को अलग-अलग रूप में बांट दिया गया है. सभी ग्रुप दो दिनों तक काम करेगा और दो दिनों तक आराम करेगा.