जमशेदपुर: झारखंड सरकार ने राजधानी स्पेशल ट्रेन और श्रमिक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की थी. इस दौरान श्रमिक स्पेशल ट्रेन के अलावा लोगों का निजी वाहनों से शहर वासियों का लौटना जारी है. इसी कड़ी शहर के दूसरे जिले से सटे चेकपोस्ट पर प्रतिदिन बाहर से आने वाले वाहनों को रोका जा रहा हैं और उन्हें मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद ही शहर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही.
रेड जोन से आने वाले को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा है. ग्रीन जोन आने वाले लोगो को होम क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए कहा जा रहा और मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड कराए जाने के साथ 14 दिनों का होम क्वॉरेंटाइन वाला स्टांप लगवाया जा रहा है.