झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: जमशेदपुर में बाहरी वाहनों की हो रही कड़ी जांच, रेड जोन से आने वाले हो रहे क्वॉरेंटाइन

कोरोना वायरस से फैल रहे संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन ने दूसरे जिले से आने वाले वाहनों की जांच कर रही है और उन्हें मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद ही शहर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही.

By

Published : May 19, 2020, 11:37 AM IST

Updated : Jun 4, 2020, 3:22 PM IST

मेडिकल स्क्रीनिंग
मेडिकल स्क्रीनिंग

जमशेदपुर: झारखंड सरकार ने राजधानी स्पेशल ट्रेन और श्रमिक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की थी. इस दौरान श्रमिक स्पेशल ट्रेन के अलावा लोगों का निजी वाहनों से शहर वासियों का लौटना जारी है. इसी कड़ी शहर के दूसरे जिले से सटे चेकपोस्ट पर प्रतिदिन बाहर से आने वाले वाहनों को रोका जा रहा हैं और उन्हें मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद ही शहर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही.

देखें पूरी खबर

रेड जोन से आने वाले को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा है. ग्रीन जोन आने वाले लोगो को होम क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए कहा जा रहा और मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड कराए जाने के साथ 14 दिनों का होम क्वॉरेंटाइन वाला स्टांप लगवाया जा रहा है.

पढ़ें- चक्रवात अम्फान : सुदर्शन पटनायक ने बनाया सैंड आर्ट, लोगों से सतर्क रहने की अपील

8013 लोग किए गए क्वॉरेंटाइन

जानकारी के अनुसार एक अप्रैल के बाद जिले में 8013 लोग क्वॉरेंटाइन किए गए हैं. इनमें से 5,405 अपने घरों में, जबकि 2,608 लोग संस्थागत क्वॉरेंटाइन किए गए हैं.

Last Updated : Jun 4, 2020, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details