जमशेदपुरःशहर में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए दुर्गा पूजा हो रही है. इसके तहत शहर के सभी पूजा पंडालों में कम संख्या में लोग नजर आ रहे हैं. वहीं, मिनी बंगाल कहा जाने वाला परसुडीह इलाके में इस बार सन्नाटा देखने को मिला. पूजा कमेटी के सदस्यों ने बताया है कि प्रतिवर्ष दूर-दराज से लोग यहां आते थे, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण खत्म होने के बाद 2021 में धूमधाम से पूजा का आयोजन किया जाएगा.
कोरोना इफेक्टः मिनी बंगाल में पूजा की रौनक हुई फीकी, पंडालों में श्रद्धालुओं की कमी
मिनी बंगाल कहा जाने वाला जमशेदपुर का परसुडीह इलाके में प्रतिवर्ष दुर्गा पूजा अलग ही अंदाज में देखने को मिलती है, लेकिन कोरोना के दौर में इस बार परसुडीह इलाके में पूजा पंडालों में कम संख्या में श्रद्धालु नजर आए. वहीं, सरकारी गाइडलाइन के तहत दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-झारखंड में लोग मना रहे दशहरा, CM हेमंत सोरेन ने सभी देशवासियों को दी शुभकामना
पूजा का नजारा कुछ अलग
प्रमथ नगर के विवेकानंद क्लब के सदस्य ने बताया है कि बांग्ला समुदाय के लोगों के होने के कारण यहां पूजा का नजारा कुछ अलग होता है. दूरदराज से लोग यहां पूजा देखने को आते हैं, लेकिन इस बार सरकारी गाइडलाइन के तहत पूजा मनाई जा रही है. मन में थोड़ी उदासी है, लेकिन इस बात पर भरोसा है कि जल्द कोरोना का संक्रमण खत्म होगा और आने वाले वर्ष में दुर्गा पूजा धूम-धाम से मनाई जाएगी.
श्रद्धालुओं में थोड़ी निराशा
परसुडीह इलाके दुर्गा पूजा के दौरान लोग सुबह से रात तक पंडालों में घूम-घूम कर मां का दर्शन करते हैं और भोग का आनंद लेते हैं. बंगाल से आए कलाकारों की ओर से मनमोहक प्रस्तुति भी की जाती है. इस बार कोरोना के कारण ऐसे आयोजन पर पाबंदी लग गई है, जिसके कारण श्रद्धालुओं में भी थोड़ी निराशा है.