झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टः जमशेदपुर में डोर टू डोर सर्वे के कार्य में तेजी, तीनों निकाय में 141,266 मकानों से ली गई जानकारी - Corona effect in Jharkhand

कोरोना महामारी को लेकर जमशेदपुर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसके तहत जिले में डोर टू डोर सर्वे कार्य किया जा रहा है. 671 बीएलओ घर-घर जाकर सभी जानकारी ले रहे हैं. जल्द ही यह कार्य पूरा हो जाएगा.

डोर टू डोर सर्वे के कार्य में तेजी
डोर टू डोर सर्वे के कार्य में तेजी

By

Published : Apr 25, 2020, 2:39 PM IST

जमशेदपुरः कोविड-19 के वायरस को रोकने के लिए जिला प्रशासन डोर टू डोर सर्वे कर रहा है. इसके लिए जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर करीब 671 बीएलओ लगे हुए है, जबकि कांटेटमेंट सर्विलांस टीम के 330 और सर्विलांस टीम के 42 और जिला कंट्रोल रूम के 6 लोगों द्वारा सर्वे कार्य का नियमित रूप से निरीक्षण किया गया है.

डोर टू डोर सर्वे के कार्य में तेजी.

आगामी सोमवार तक शहरी क्षेत्रों में सर्वे काम पूरा कर लिए जाने की संभावना है. शहरी क्षेत्रों के तीनों निकाय में अभी तक 141,266 मकानों का सर्वे किया जा चुका है, जिसमें अन्य जिलों से 538 व्यक्ति, अन्य राज्यों से 2,226 व्यक्ति और विदेशों से 382 व्यक्ति आए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के क्षेत्र में 98,988 मकानों का सर्वे हुआ है. यहां पर अन्य जिलों से 478,अन्य राज्यों से 2093 और विदेशों से 341 लोग आए हैं.

वही जुगसलाई में 10,187 मकानों का सर्वे हुआ है यहां अन्य जिलों से दो व्यक्ति, दूसरे प्रदेशों से 49 व्यक्ति और विदेश से आए एक व्यक्ति को चिह्नित किया गया हैं, जबकि मानगो में 32,091 मकानों का सर्वे किया गया हैं. यहा दूसरे जिले से 58 व्यक्ति, अन्य राज्यों से 84 और विदेशों से 40 व्यक्ति आए हैं.

यह भी पढ़ेःसीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड वासियों को दी रमजान की मुबारकबाद, की घरों में रहकर नमाज पढ़ने की अपील

इस सबंध में जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि बीएल ओ के माध्यम से डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है. यह अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा है कि सर्वे टीम के रिर्पोट के आधार सर्विलांस टीम के द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details