घाटशिला: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में खलबली मची हुई है. दिनों दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हालांकि अब तक झारखंड में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. हर कोई अपनी सुविधा के अनुसार मदद कर रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने भी 25 लाख रुपए दिए हैं. वहीं विधायक भी मदद के लिए आग आ रहे हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत के संवाददाता भी आगे आ रहे हैं.
कोरोना संकट: ईटीवी भारत के संवाददाता ने मुख्यमंत्री राहत कोष में डाले पैसे, आप भी करें मदद - कोरोना वायरस समाचार
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में खलबली मची हुई है. हर कोई सुविधा के अनुसार मदद कर रहा है. घाटशिला के ईटीवी भारत संवाददाता कनाई राम हेंब्रम ने कोरोना संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद की राशि डाली.
सीएम हेमंत सोरेन
ये भी पढ़ें-कोरोना संकट: सुसाइड मिशन पर गुमला के लोग! सोशल डिस्टेंसिंग को दिखा रहे ठेंगा
बता दें कि ईटीवी भारत के संवाददाता केवल खबर ही नहीं संकलन करते, बल्कि अपनी सामाजिक दायित्व को भी समझते हैं. इसी क्रम में घाटशिला के ईटीवी भारत संवाददाता कनाई राम हेंब्रम ने कोरोना संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में तीन हजार रुपए की सहायता राशि दी.