झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टः टाटा स्टील की ट्यूब कंपनी की कैंटीन सील, कर्मचारियों के लिए गए सैंपल

जमशेदपुर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस्पात निर्माता कंपनी ट्यूब डिवीजन में कर्मचारी के पाॉजिटिव पाए जाने से कंपनी की कैंटीन सील कर दी गई है.

टाटा स्टील
टाटा स्टील

By

Published : Jun 25, 2020, 1:25 AM IST

जमशेदपुरः इस्पात निर्माता कंपनी ट्यूब डिवीजन में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद टाटा स्टील कंपनी ने एहतियातन के तौर पर 300 से ज्यादा कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई. बुधवार को 50 से ज्यादा मजदूर होम क्वॉरेंटाइन किए गए. वहीं बुधवार को ट्यूब कंपनी ने कैंटीन को सील कर दिया.

वैष्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से जमशेदपुर में पांव पसार रहा है. मंगलवार को ट्यूब कंपनी के एक कर्मचारी के संक्रमण होने के बाद उसका बेटा भी कोरोना पॉजिटिव निकला था.

संक्रमण रिपोर्ट आने के बाद बच्चे और पिता को कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है. बच्चा का पिता भी उसी वार्ड में भर्ती हैं. पीड़ित एग्रिको निवासी है.

यह भी पढ़ेंःगुरुजी देश के सर्वोच्च सदन राज्यसभा में बनेंगे झारखंड की आवाज: विधानसभा अध्यक्ष

पिता से बेटे को संक्रमण फैला, इसलिए उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. वहीं, बुधवार को ट्यूब कंपनी के कैंटीन को सील कर दिया गया है. साथ ही अन्य कर्मचारियों का नमूना भी लिया गया.

टाटा स्टील कंपनी ने ट्यूब कर्मचारियों में कोरोना के संक्रमण होने के बाद एहतियातन के तौर पर बुधवार को 300 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया जिसमें ठेका कर्मचारी भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details