जमशेदपुरःदेश में कोरोना संदिग्धों का आकंड़ा बढ़ता जा रहा है. रांची में कोरोना का पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूर्वी सिंहभूम जिले के चिकित्सा पदाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए लोगों से सहयोग देने की अपील की है. उन्होंने बाहर से या विदेश से आये लोगों की जानकारी देने के साथ उन्हें होम क्वॉरेंनटाइन में रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में जनता हमारी मदद करे.
रांची में मिला कोरोना पॉजिटिव केसदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार गंभीरता पूर्वक काम कर रही है. स्वास्थ्य विभाग सक्रियता के साथ काम कर रहा है. बीते दिनों झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना का पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूर्वी सिंहभूम जिले के चिकित्सा अधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए आवाम को सरकार के निर्देश का पालन करने की अपील करते हुए लॉकडाउन में अपने घरों में रहने को कहा है.
ये भी पढ़ें-सीएम ने की अपील: वायरस धर्म, समुदाय, जाति और नस्ल नहीं पहचानता, एक दूसरे का बनें सहारा
अफवाह से बचने की अपील
वर्तमान आंकड़ों को देख चिंता जताते हुए जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ माहेश्वरी प्रसाद ने बताया है कि जमशेदपुर में कोरोना का एक भी पॉजिटिव रिपोर्ट सामने नहीं आयी है. जिले में 24 अलग-अलग मेडिकल टीम के अलावा एक स्पेशल टीम बनाई गई है.
उन्होंने बाहर दूसरे प्रदेश या विदेश से आये लोगों को अपनी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देने की बात कही है. साथ ही कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार की अफवाह से भी बचने की अपील की है.