जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के खासमहल स्थित सदर अस्पताल मे एक कॉल सेंटर बनाया गया है. जहां पांच बेसिक फोन लगाए गए है. अस्पताल के मेडिकल अफसर ने बताया है कि शहर और आसपास के लोग कॉल सेंटर में फोन कर कोरोना से संबंधित जानकारी ले सकते है, यह सेवा 24 घंटे चालू रहेगी.
सदर अस्पताल में खुला कोरोना कॉल सेंटर, मिलेगी पूरी जानकारी - Corona Call Center opens in Sadar Hospital
जमशेदपुर के परसुडीह क्षेत्र में खासमहल स्थित सदर अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर एक नया प्रयोग किया गया है. आम जनता को कोरोना से संबंधित सही जानकारी देने के लिए अस्पताल में एक कॉल सेंटर बनाया गया है. लोग कॉल सेंटर में फोन कर कोरोना से संबंधित जानकारी ले सकते है, यह सेवा 24 घंटे चालू रहेगी.
ये भी पढ़ें-रांचीः RIMS में कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप
24 घंटे सेवा देने वाला इस कॉल सेंटर के जरिए फोन पर संक्रमण से बचने के लिए सही जानकारी दी जाएगी. सदर अस्पताल के मेडिकल अफसर डॉ पीसी भगत ने बताया है कि शहर और आसपास की जनता इस कॉल सेंटर में कोरोना से संबंधित सही जानकारी ले सकेंगे और कोई लक्षण पाए जाने पर उन्हें जांच के लिए सही जानकारी भी दी जाएगी. यह सेवा 20 अप्रैल तक 24 घंटे बहाल रहेगी, उन्होंने बताया है स्थिति को देखते हुए यह सेवा आगे बढ़ाया जाएगा.