जमशेदपुरः झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से सरकार द्वारा 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया गया है. सभी जिला प्रशासन भी एहतियात के तौर पर सख्त कदम उठा रहा है.
इसी घोषणा के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर जिले के उपायुक्त कार्यालय को आम लोगों के लिए अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.
यह आदेश जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा निर्गत किया गया है. बाकायदा आदेश निर्गत होने के बाद से ही समाहरणलय के मुख्य गेट में एक बैनर लगाकर 2 जवानों को तैनात कर दिया गया है.
किसी को अंदर जाने नही दिया जा रहा है. हालांकि किसी विशेष परिस्थिति में उपायुक्त को बात पहुंचानी है तो उसके लिए जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर जारी किया गया है.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने सड़कों पर उतरे अधिकारी, दिए सख्त निर्देश