जमशेदपुर:शहर की प्रबंधन की शैक्षणिक संस्था XLRI जमशेदपुर की वीआइएल और कॉरपोरेट प्रोग्राम का 21वां दीक्षांत समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया. जिसमें संस्थान में संचालित विभिन्न कोर्स के कुल 839 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के सेफ्टी हेल्थ एंड सस्टेनेब्लिटी के पूर्व उपाध्यक्ष संजीव पॉल उपस्थित थे.
XLRI जमशेदपुर में वीआइएल और कॉरपोरेट प्रोग्राम के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन, कुल 839 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया - XLRI जमशेदपुर के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज
एक्सएलआरआई जमशेदपुर में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. जसमें विभिन्न कोर्स के छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. यह आयोजन वीआइएल और कॉरपोरेट प्रोग्राम के लिए आयोजित किया गया था.
![XLRI जमशेदपुर में वीआइएल और कॉरपोरेट प्रोग्राम के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन, कुल 839 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया http://10.10.50.75//jharkhand/18-April-2023/jh-eas-03-xlri-graduation-ceremony-rc-jh10004_18042023220504_1804f_1681835704_372.jpeg](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18293605-thumbnail-16x9-easxlrigraduation-aspera.jpeg)
क्लामेंट चेंज के प्रति सजग रहें और जवाबदेही का करें निर्वहन: इस दौरान डॉ संजीव पॉल ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र (UN) के इंटर-गवर्नमेंटल पैनल फॉर क्लाइमेट चेंज (IPCC) ने जलवायु परिवर्तन को लेकर अपनी नई रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2030 तक पृथ्वी का तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान लगाया गया है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो भारत समेत दुनिया पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह जनसंख्या बढ़ रही है ऐसे में आने वाले समय में धरती के संसाधनों पर जबरदस्त दबाव पड़ेगा. इसलिए हर व्यक्ति को मौसम परिवर्तन के प्रति सजग रहने और अपनी जवाबदेही निभाने की जरूरत है. संजीव पॉल ने कहा कि आप भविष्य में जो कुछ भी करें, पर उसके केंद्र में देश और पर्यावरण की सुरक्षा अवश्य होनी चाहिए.
विद्यार्थियों को XLRI का मिशन और विजन से कराया अवगतः इस अवसर पर XLRI जमशेदपुर के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज ने एक्सएलआरआई के विजन और मिशन से विद्यार्थियों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि आम तौर पर कोविड के बाद वर्चुअल लर्निंग चलन में आया, लेकिन एक्सएलआरआई में पिछले 21 वर्षों से वर्चुअल लर्निंग के जरिए विद्यार्थियों को मैनेजमेंट की शिक्षा दी जा रही है.
प्लेटिनम जुबली समारोह का होगा आयोजनःइस दौरान 11 अक्टूबर 2023 से 10 अक्टूबर 2024 के बीच एक्सएलआरआई द्वारा प्लेटिनम जुबली समारोह की भी घोषणा की गई. इस अवसर पर अलग-अलग कोर्स के टॉपर विद्यार्थियों को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया.