झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड कांग्रेस में अध्यक्ष को लेकर विवाद, अध्यक्ष कर रहे चुनाव लड़ने की तैयारी - झारखंड समाचार

एक तरफ झारखंड कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा, दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे हैं. हालांकि उनके खिलाफ जिस तरह प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने मोर्चा खोल रखा है उससे इतना तो साफ है कि पार्टी की अंदरूनी मतभेद से उन्हें नुकसान होगा. अब देखना यह है कि पार्टी हाईकमान इसपर क्या फैसला लेता है.

डॉ. अजय कुमार, झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष

By

Published : Jul 27, 2019, 11:54 PM IST


जमशेदपुर: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार कई कार्यक्रमों में शामिल होने जमशेदपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बालमुचु के दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक 29 जुलाई को होगी और बैठक के दौरान ही आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति भी तय की जाएगी. विधानसभा चुनाव में जिस सीट पर जो पार्टी मजबूत है वही पार्टी उस सीट पर लड़ेगी सहयोगी पार्टियों के साथ बैठक कर अगस्त तक इसका फैसला कर लिया जाएगा.

देखें पूरी खबर
पहली बार लोकसभा उपचुनाव में जमशेदपुर से जीत दर्ज कर अपने राजनैतिक कैरियर की शुरुआत करने वाले डॉ. अजय ने इस दौरान जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा भी प्रकट की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details