जमशेदपुरः झारखंड में विधानसभा का चुनाव के लिए कुछ महीने ही रह गए हैं. विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के स्वरुप को लेकर प्रदेश कांग्रेस में वरीय नेताओं के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पार्टी के वरीय नेता राजनीतिक बयानबाजी कर विवाद को हवा दे रहें है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अजय जहां शर्त के मुताबिक विधानसभा चुनाव में जेएमएम के नेतृत्व में लड़ने की बात कह रहे हैं. तो वहीं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू इसके बारे में अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
डॉ अजय कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा अपना वादा निभाती है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले तय हो गया था कि लोकसभा चुनाव कांग्रेस के और विधानसभा चुनाव जेएमएम के नेतृत्व में लड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि इसमें टालमटोल वाली कोई बात नहीं होनी चाहिए.