झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: नियमितीकरण के लिए अनुबंध कर्मियों का नहीं भेजा गया नाम - जमशेदपुर में नियमितीकरण के लिए अनुबंध कर्मियों का नाम

जमशेदपुर में नियमितीकरण के लिए अनुबंध कर्मियों का नाम नहीं भेजे जाने को लेकर कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है. वहीं, कर्मचारियों ने खुद अपना लिस्ट बनाकर जिला शिक्षा अधिक्षक को सौंपा है.

contract workers contract workers name not sent for regularization
नियमितीकरण के लिए अनुबंध कर्मियों का नाम

By

Published : Nov 3, 2020, 10:12 AM IST

जमशेदपुर:राज्य सरकार ने अभी हाल ही में सभी अनुबंध कर्मियों को नियमितीकरण करने के लिए प्रस्ताव मांगा है, लेकिन शिक्षा विभाग की तरफ से इन अनुबंध कर्मियों का नाम नहीं भेजे जाने से रोष व्याप्त है. इसके तहत खुद इन कर्मचारियों ने अपना लिस्ट बनाकर जिला शिक्षा अधिक्षक को सौंपा है. जल्द से जल्द इसे आगे अग्रसरित करने की मांग की है.

इस सबंध में अनुबंध कर्मियों ने बताया कि अभी हाल में ही राज्य सरकार अलग-अलग विभाग से अनुबंध कर्मियों को नियमित करने के लिए लिस्ट की मांग की थी, लेकिन जमशेदपुर शिक्षा विभाग की तरफ से आगे नहीं भेजा गया. इस बात की जानकारी मिलने के बाद सभी अनुबंध ने अपना आवेदन सहित लिस्ट सहित भेजा है.

इसे भी पढ़ें-DIG राजीव रंजन ने की क्राइम मीटिंग, 15 नवंबर तक शराब की बिक्री बंद करने का निर्देश

लिस्ट आगे बढ़ाने की अपील

इन लोगों का कहना है कि इसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय 55 बीआरसी और सीआरसी के 135 करने शामिल है. इन लोगों ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारी से मिलकर जल्द से जल्द इस लिस्ट को आगे बढ़ाने का अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details