झारखंड

jharkhand

By

Published : Aug 26, 2019, 8:43 PM IST

ETV Bharat / state

12 घंटे तक हुई लगातार बारिश से उफनाई नदी, पुल पर भरा पानी, 20 गांवों के टुटा संपर्क

घाटशिला में पिछले 12 घंटे से लगातार बारिश हुई, जिससे शंख नदी में पानी का बहाव तेज हो गया और नदी पर स्थित बकरा पुलिया पूरी तरह से डूब गया. इस वजह से लोगों का आवागवन पूरी तरह ठप हो गया.

घाटशिला में पिछले 12 घंटे से लगातार बारिश हुई

पूर्वी सिंहभूम: घाटशिला के मुसाबनी में पिछले 12 घंटे से लगातार बारिश हुई, जिससे शंख नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई मदद की पहल नहीं हो पाई है.

देखें पूरी खबर

पानी का बहाव तेज होने के कारण घाटशिला के मुसाबनी में स्थित बकरा पुलिया पूरी तरह से डूब गया है, साथ ही 20 से 25 गांव का संपर्क मुसाबनी शहर से टूट गया है. जो बच्चे सुबह स्कूल आए थे वे भी नदी के एक छोर पर ही फंसे हुए हैं और पानी कमने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-रांची में बारिश ने मचाई आफत, पानी में बहा जर्जर पुल

वहीं, इधर लगातार बारिश की वजह से यूसीआईएल के कर्मचारी भी माइंस पर ही फंसे हुए हैं. पानी का बहाव तेज होने की वजह से वे भी अपने घर नहीं जा पा रहे हैं और घाटशिला प्रशासन की ओर से अभी तक कोई मदद की पहल नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details