झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: PDS दुकानदार की मनमानी, दो महीने से नहीं मिला है लाभुकों को राशन - पीडीएस दुकानदार

जमशेदपुर के पोटका प्रखंड अंतर्गत कव्वाली पंचायत में राशन के वितरण में अनियमितता बरतने और जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की मनमानी से ग्रामीण परेशान हैं. गुरूवार को ग्रामीणों ने बैठक कर पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से लिखित शिकायत करने का फैसला लिया है.

पीडीएस उपभोक्ता बैठक करते हुए

By

Published : Sep 20, 2019, 10:17 AM IST

जमशेदपुर: पोटका प्रखंड के कव्वाली पंचायत अंतर्गत हारीडीह टोला के लोग राशन वितरण में अनियमितता के कारण परेशान हैं. इसको लेकर उपभोक्ताओं ने बैठक की और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपने की बात कही है.

देखें पूरी खबर

जन वितरण प्रणाली दुकान से हर माह गरीबों की मिलने वाला राशन. बीते 2 महीने से कव्वाली पंचायत के हारीडीह के उपभोक्ताओं को पीडीएस का राशन नहीं मिला है. स्थानीय राशन कार्ड धारकों ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदार पिंटू सरदार पर आरोप लगाया है कि बीते 2 महीने से राशन के चावल और तेल का वितरण नहीं किया जा रहा है. इससे त्रस्त ग्रामीणों ने अपने हक के लिए गुरूवार को गांव में चौपाल लगाई और निर्णय लिया कि सभी पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ शिकायत करेंगे और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को लिखित ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग करेंगे.

ये भी पढ़े:- रिनपास में बंद हुई बिहार के मरीजों की भर्ती, बिहार सरकार पर संस्थान का 76 करोड़ है बकाया

बैठक के दौरान लोगों ने बताया कि पीडीएस दुकानदार पिंटू सरदार के पिता पीडीएस दुकान के पूर्व लाइसेंसधारी थे. उनके देहांत के बाद अनुकंपा में उनके बेटे पिंटू सरदार को यह दुकान आवंटित की गई. राशन कार्ड धारियों ने बताया कि पिंटू सरदार दुकान लेने के बाद कार्ड धारियों को समय पर राशन नहीं देता है. पिछले 2 महीने से राशन और तेल नहीं मिलने के कारण क्षेत्र के कई विधवा, विकलांग और आर्थिक रूप से परेशान परिवार को खाने के लाले पड़ गए हैं. इस बात को लेकर गांव के बुद्धिजीवी ग्रामीणों ने गांव में चौपाल लगाकर सभी कार्ड धारियों को बुलाया और राशन दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details