जमशेदपुर: पोटका प्रखंड के कव्वाली पंचायत अंतर्गत हारीडीह टोला के लोग राशन वितरण में अनियमितता के कारण परेशान हैं. इसको लेकर उपभोक्ताओं ने बैठक की और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपने की बात कही है.
जन वितरण प्रणाली दुकान से हर माह गरीबों की मिलने वाला राशन. बीते 2 महीने से कव्वाली पंचायत के हारीडीह के उपभोक्ताओं को पीडीएस का राशन नहीं मिला है. स्थानीय राशन कार्ड धारकों ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदार पिंटू सरदार पर आरोप लगाया है कि बीते 2 महीने से राशन के चावल और तेल का वितरण नहीं किया जा रहा है. इससे त्रस्त ग्रामीणों ने अपने हक के लिए गुरूवार को गांव में चौपाल लगाई और निर्णय लिया कि सभी पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ शिकायत करेंगे और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को लिखित ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग करेंगे.