झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Congress Protest in Jamshedpur: सांसद विद्युत वरण महतो के कार्यालय के बाहर प्रर्दशन, भिड़ गए कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता

जमशेदपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सांसद विद्युत वरण महतो के ऑफिस के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के बीच कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.

Congress Protest in Jamshedpur
आपस में भिड़े कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता

By

Published : Mar 12, 2023, 2:19 PM IST

Updated : Mar 12, 2023, 5:29 PM IST

देखें वीडियो

जमशेदपुर:शहर के बिष्टुपुर स्थित सांसद विद्युत वरण महतो के कार्यालय के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की. वहीं इस प्रदर्शन के दौरान भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की स्थिति उत्पन्न हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग-अलग कर स्थिति को काबू में किया.

ये भी पढ़ें:Congress Sampark Abhiyan: केंद्र सरकार के खिलाफ 13 मार्च को होगा राजभवन का घेराव, लातेहार से जाएंगे सैकड़ों कांग्रेसी

क्यों हो रहा था प्रदर्शन: पुलिस के हस्तक्षेप के बाद कुछ देर के लिए माहौल जरूर शांत हुआ, लेकिन समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था. प्रदर्शन करते कांग्रेस के कार्यकर्ता सांसद के कार्यालय के बाहर ही धरना पर बैठ गए. बता दें, कि कांग्रेस के प्रभारी डॉ अजय कुमार के ऊपर त्रिपुरा में हुए हमले और बढ़ती महंगाई के खिलाफ जमशेदपुर में रविवार को तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता सांसद विद्युत वरण महतो के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन के लिए जुटे. इस प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर कर रहे थे.

प्रेस वार्ता कर रहे थे सांसद:जब कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए सांसद के कार्यालय के सामने पहुंचे, तब सांसद विद्युत वरण महतो बजट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इसके लिए वहां भाजपा के कार्यकर्ता भी जुटे थे. इधर कांग्रेस के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पहुंचे. इसी नारेबाजी के बीच दोनों पार्टी के कार्यकर्ता आमने सामने आए और आपस में भिड़ गए.

Last Updated : Mar 12, 2023, 5:29 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details