जमशेदपुर: शहर में बढ़ते आपराधिक घटनाओं के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसएसपी का पुतला जलाया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस प्रशासन अपराध पर अंकुश लगाने में असमर्थ है. आगे यही हालात रहे तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.
जमशेदपुर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
जमशेदपुर के कदमा इलाके में झारखंड सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर में बढ़ती अपराधिक घटनाओं के विरोध में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन का पुतला भी जलाया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जमशेदपुर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. अपराधी जनता को मार रहे हैं. जगह-जगह चोरी की घटनाएं हो रही हैं. नशाखोरी और जुआ की अड्डेबाजी चल रही है.
ये भी पढ़ें-कृषि मंत्री बादल पत्रलेख एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे बोकारो, केंद्र सरकार पर जमकर बोला हमला
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस इन सभी चीजों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम है. जिसके कारण झारखंड सरकार की छवि खराब हो रही है. शहर के अंदर बढ़ते अपराध रोक पाने में पुलिस नाकाम है. अगर माहौल नहीं बदला तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा.