जमशेदपुर: नए कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. विपक्षी पार्टियों ने भी किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया है. इसी कड़ी में जिला कांग्रेस की तरफ से किसानों के आंदोलन के समर्थन में शनिवार को पद यात्रा निकाली गई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करनडीह चौक से बिष्टुपुर तक पद यात्रा की. पद यात्रा में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि नया कृषि कानून अर्थव्यवस्था के लिए दाग है और केंद्र सरकार को इसे वापस लेना ही होगा.
कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस की पद यात्रा, स्वास्थ्य मंत्री बोले- उद्योगपतियों के कहने पर किसानों की नहीं सुन रही मोदी सरकार - जमशेदपुर में कृषि कानून का विरोध
नए कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. विपक्षी पार्टियों ने भी किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया है. इसी कड़ी में जिला कांग्रेस की तरफ से किसानों के आंदोलन के समर्थन में शनिवार को पद यात्रा निकाली गई. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि उद्योगपतियों के कहने पर ही मोदी सरकार किसानों की नहीं सुन रही है.
जमशेदपुर में कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस की पद यात्रा
यह भी पढ़ें:किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस की पदयात्रा, कृषि कानून को बताया काला कानून
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि किसान आंदोलन के कारण देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा. जब किसान नए कानून का विरोध कर रहे हैं तो जबरन उन पर कानून क्यों थोपा जा रहा है. सरकार जबरन विटामिन पिलाने की कोशिश कर रही है. मोदी सरकार उद्योगपतियों की हितैषी है और उद्योगपतियों के कहने पर ही कृषि कानून बनाया गया है.