झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jamshedpur News: देश में अब लोटस और बोगस नहीं चलेगाः राजेश ठाकुर - राजेश ठाकुर का जमशेदपुर दौरा

देश में अब लोटस और बोगस नहीं चलेगा. जनता सब जानती है. यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जमशेदपुर में कही. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस बेहतर करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 12, 2023, 8:11 AM IST

Updated : May 12, 2023, 8:59 AM IST

राजेश ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

जमशेदपुरः प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पार्टी कार्यालय में बैठक कर आगामी चुनाव की रणनीति के लिए नेताओं को टिप्स दिए. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब लोटस और बोगस नहीं चलेगा. कर्नाटक की जनता ने अपना फैसला दे दिया है. झारखंड में 14 सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. जमशेदपुर दौरे पर आए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर का जिला कांग्रेस कमेटी ने जोरदार स्वागत किया.

प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर बिष्टुपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय पहुंचे और बैठक की. बैठक में नवनिर्वाचित जिला पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष, महामंत्री, सचिव, कोषाध्यक्ष, प्रवक्ता और जिला कार्यकारिणी के सदस्य विशेष आमंत्रित सदस्य के अलावा प्रखंड और मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे. बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने वर्तमान सरकार में कांग्रेस के क्रियाकलाप के अलावा संगठन की मजबूती पर चर्चा की. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आगामी वर्ष 2024 में चुनाव होना है और इस चुनाव में कांग्रेस को हर जिला में संगठन को मजबूत करते हुए अधिक से अधिक सीट पर जीत करने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा. इसके लिए उन्होंने कई दिशा-निर्देश भी दिए हैं.

प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि पूरे राज्य में इस तरह की बैठक की जा रही है और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं, नेताओं को आगामी चुनावी वर्ष के लिए रणनीति के तहत तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार सफलतापूर्वक अपने 5 साल के कार्यकाल को पूरा करेगी. इस दौरान कई विकास कार्य हुए हैं. जिससे राज्य की जनता को लाभ मिला है. सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर उनकी समस्याओं को दूर करने में लगी हुई है. कर्नाटक की जनता ने अपना फैसला दे दिया है, अब लोटस और बोगस नही. चलेगा. उन्होंने बताया कि 2024 लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष और राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी बेहतर करने के लिए लगी हुई है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बिना तामझाम के काम करने की जरूरत है.

Last Updated : May 12, 2023, 8:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details