झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि- चुनाव में सांप्रदायिकता हावी होने से हुई कांग्रेस की हार - जमशेदपुर न्यूज

झारखंड की कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह को उत्तराखंड का सह प्रभारी बनाया गया था. लेकिन उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद रविवार को दीपिका पांडेय सिंह ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई पर सांप्रदायिकता हावी है.

Congress MLA Deepika Singh Pandey
कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा महंगाई और बेरोजगारी पर सांप्रदायिकता है हावी

By

Published : Mar 13, 2022, 11:02 PM IST

Updated : Mar 14, 2022, 8:14 AM IST

जमशेदपुरः पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने उत्तराखंड के सह प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है. दीपिका पांडेय सिंह ने इस्तीफा देने के बाद रविवार को जमशेदपुर में कांग्रेस के कोल्हानस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया. कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई और जनहित के मुद्दों पर सांप्रदायिकता हावी है. इस सांप्रदायिकता की वजह से कांग्रेस की हार हुई है, जिसपर विचार करने की जरूरत है.

यह भी पढ़ेंःउत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका, दीपिका पांडे ने राष्ट्रीय सचिव और सह-प्रभारी पद से दिया इस्तीफा

कांग्रेस नेता पांडे ने कहा कि पार्टी के आला कमान ने जो जिम्मेदारी दी थी, उसे पूरी ईमानदारी से निभाया. लेकिन परिणाम अच्छा नहीं मिला. इस हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैंने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी अब जो भी काम देगी, उसे पूरा करेंगी. दीपिका ने कहा कि झारखंड में भी बीजेपी के नेता सांप्रदायिकता फैलाना चाहते हैं. यही वजह है कि बीजेपी के विधायक भगवा वस्त्र पहनकर विधानसभा पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि देश का रंग तिरंगा है. तिरंगा को खत्म नहीं होने देंगे.

विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने भाषा विवाद पर कहा कि पार्टी विचार कर रही है. पार्टी का निर्णय शीघ्र ही सबके सामने होगा. उन्होंने कहा कि भाषा तोड़ने के लिए नहीं, बल्कि जोड़ने के लिए होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज बेरोजगार युवाओं के लिए काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार में मजबूती के साथ काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.

कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह
Last Updated : Mar 14, 2022, 8:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details