झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता डॉ. अजय ने झारखंड में कोरोना से हुई मौत की ऑडिट की मांग की, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

पूर्व सांसद सह कांग्रेस नेता डॉ. अजय कुमार ने जिला स्तर पर कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या का ऑडिट (audit) कराने की मांग की है. इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है.

Congress leader Dr Ajan said number of deaths due to corona should be audited
कोरोना से होने वाली मौत की संख्या का हो ऑडिट

By

Published : Jun 14, 2021, 7:36 AM IST

जमशेदपुरः पूर्व सांसद सह कांग्रेस नेता डॉ. अजय कुमार ने कहा कि सभी जिलों में कोरोना (corona) से होने वाली मौतों की संख्या का ऑडिट (audit) कराया जाए. इसको लेकर डॉ. अजय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा हैं, जिसमें कहा है कि मौत की सही आंकड़ा सामने आने पर पीड़ित परिवार को काफी मदद होगी.

यह भी पढ़ेंःकोरोना संक्रमण: स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता का बड़ा ऐलान, तीसरे फेज में अमेरिका की तर्ज पर प्रशिक्षित किए जाएंगे डॉक्टर

डॉ. अजय ने अपने पत्र में कहा है कि गठबंधन की झारखंड सरकार कुशलतापूर्वक कोरोना संक्रमण में काम किया है. संक्रमण से लड़ते हुए झारखंड के लोगों को इस संक्रमण से मुक्त कराने की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण की प्रथम लहर 0.9 प्रतिशत था, जबकि दूसरी लहर 1.46 प्रतिशत रहा. कोरोना के दूसरे चरण के संक्रमण को नियंत्रित करने को लेकर झारखंड सरकार ने सूझबूझ से काम किया हैं.

मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

स्वास्थ्य विभाग का डाटा गलत

उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के डाटा के अनुसार राज्य में 1 अप्रैल से 25 मई तक कोविड से मरने वालों की संख्या 3738 और होम आइसोलेशन में 24 लोगों की मृत्यु हुई है, आम जनता के अनुसार सरकारी डाटा से ज्यादा कोरोना से लोगों की मौत हुई है.

वित्तीय सहायता मुहैया कराने में होगी सुविधा
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा है कि जमशेदपुर के जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में कोरोना से 17 लोगों की मौत हुई है, जबकि स्वास्थ्य विभाग का डाटा काफी कम है. डॉ. अजय ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि जिला स्तर पर कोरोना संक्रमण से हुई मौत की संख्या के ऑडिट (Covid Related Death Audit ) करवाई जाए, ताकि वास्तविक कोरोना से हुए मृत्यु की संख्या मिले, ताकि मृतक व्यक्तियों के परिजनों को चार लाख रुपये का वित्तीय सहायता सरकार की ओर मुहैया कराई जा सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details